• img-fluid

    हमें तो अभी तक पता नहीं अर्जी के बारे में… केजरीवाल की याचिका पर आखिर जज ने क्‍यों कही ये बात

  • April 19, 2024

    नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की राउज एवेन्‍यु कोर्ट ने शुक्रवार को द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की याच‍िका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्ष‍ित रख ल‍िया है. कोर्ट ने जेल ऑथारिटी और जांच एजेंसी ईडी से केजरीवाल की याचिका पर जवाब मांगा है. राउज ऐवन्यू कोर्ट केजरीवाल की याचिका पर 22 अप्रैल को फैसला सुनाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में नियामित जांच और इंसुलिन देने की मांग की थी ज‍िस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना. वहीं इस मामले की सुनवाई के दौरान जज ने कहा क‍ि केजरीवाल से याचिका की कॉपी सबको दें. कोर्ट ने कहा कि हमको अभी अर्जी के बारे में नहीं पता है क‍ि अर्जी में क्या मांग की गई है.


    कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने बताया क‍ि जेल ऑथारिटी से केजरीवाल के डाइट चार्ट की रिपोर्ट आ रही है. केजरीवाल की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा कि हमने ED को अर्जी की कॉपी दे दी थी. द‍िल्‍ली के सीएम के वकील ने कहा कि जेल में 48 बार घर का गया, जिसमें से सिर्फ 3 बार आम भेजा गया था. केजरीवाल के वकील ने कहा कि 8 अप्रैल के बाद केजरीवाल को खाने में आम नहीं भेजा गया. केजरीवाल के वकील ने कहा कि 48 बार में से सिर्फ एक बार नवरात्रि के खाने में पूरी खाई. केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा क‍ि अभी तक 48 बार भोजन आया, जिसमें में से एक बार केजरीवाल ने आलू पूरी खाई, यह नवरात्रि का प्रसाद था.

    केजरीवाल के वकील ने कहा कि क्या मैं कोई गैंगस्टर हूं कि मुझे अपने डॉक्टर से 15 मिनट के वीसी परामर्श की भी अनुमति नहीं दी जा सकती? दलीलों के दौरान आगे कहा क‍ि ईडी का मामले से कोई लेना देना नहीं है. मेरा कलाइंट जेल में है और यह सिर्फ मीडिया में बयान देने के लिए यहां आए है. आज अखबार आलू पूरी से भरा पड़ा हुआ है, कितनी बार आलू पूरी खाई है. कोर्ट ने कहा कि हमने जेल ऑथारिटी से रिपोर्ट मंगाई है और केजरीवाल की तरफ से कितने वकील पेश हो रहे हैं.

    Share:

    छिंदवाड़ा में पोलिंग बूथ पर ही भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता, तोड़ी कुर्सी, जमकर हुई मारपीट

    Fri Apr 19 , 2024
    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण के मतदान (Voting) के बीच शहर के एक पोलिंग बूथ (polling booth) में जमकर मारपीट हो गई. मतदान केंद्र में ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved