img-fluid

Lok Sabha Elections: नामांकन प्रक्रिया के दौरान फोन पर नियम पूछते रहे

April 19, 2024

  • ट्रेनिंग के बाद भी गफलत में दिखे अधिकारी
  • सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने भराए नामांकन… निर्दलीय बोले- हमें तवज्जो नहीं

इंदौर। लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के लिए नामांकन (Enrollment) प्रक्रिया सम्पन्न कराने और नियमों का पालन करवाने के लिए अधिकारियों (officer) को दी गई ट्रेनिंग (Training) नाकाफी साबित हो रही है। ट्रेनिंग के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी (officer-employee) ट्रेनिंग के बाद भी जहां गफलत में नजर आए, बार-बार मुख्य ट्रेनर को फोन लगाते रहे और नियम पूछते रहे, वहीं व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्दलीय प्रत्याशियों (independent candidates) ने सवाल उठाए हैं।

निर्वाचन प्रक्रिया कल से शुरू हो चुकी है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने फार्म भरना शुरू कर दिया है। कल दो निर्दलीय प्रत्याशी दो बजे फार्म भरने पहुंचे। चार बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई गई। कलेक्टर बोर्ड रूम के अंदर नामांकन लेने की व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही दो स्तर की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उसके बावजूद भी नियमों को लेकर अधिकारी गफलत में नजर आ रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कितने फोटो लिया जाना है, शपथ पत्र की स्कैनिंग की जाना है व कितनी प्रतियों में किस नियम के आधार पर आवेदन स्वीकार करने हैं, जैसी छोटीछोटी बातों को लेकर भी कर्मचारियों में असमंजस नजर आया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बार-बार फोन पर ट्रेनर से नियम पूछते रहे।


रिटर्निंग अधिकारी के कमरे में भीड़
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में एक प्रत्याशी के साथ पांच से अधिक लोगों का प्रवेश निषेध है, वहीं मीडियाकर्मियों को भी निश्चित संख्या में ही प्रवेश दिया जाना है, लेकिन कल इन नियमों को लेकर भी काफी गफलत और हुज्जत होती रही। एक साथ 10 से 12 मीडियाकर्मी जहां कमरे में नजर आए, वहीं प्रत्याशियों के साथ भी अधिक संख्या में लोग पहुंचे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि एक से अधिक प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष एक समय में मौजूद रह सकते हैं, लेकिन प्रक्रिया एक के नामांतरण भरे जाने के बाद ही दूसरे की शुरू की जाएगी।

18 आवेदन लिए गए
नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही बड़े दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन के फार्म लेना शुरू कर दिए हैं। कल कुल 18 फार्म प्रत्याशियों द्वारा लिए गए हैं। एक प्रत्याशी ने दो फार्म एक साथ लिए हैं, वहीं अन्य आवेदन अलग-अलग लोगों द्वारा ले जाए गए। आज अधिक संख्या में नामांकन भरे जाने की उम्मीद है। हालांकि प्रमुख पार्टियों ने 23 और 25 तारीख को जुलूस के साथ नामांकन भरे जाने की अनुमति ली है।
तवज्जो नहीं मिली

पहले दिन नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए आठ मतदाता सूची वेरिफिकेशन टेबल के साथ-साथ पांच लेबल की चेकिंग पाइंट टेबलें लगाई गई हैं। यहां प्रत्याशियों ने अपने आवेदन की जांच, मतदाता सूची का वेरिफिकेशन, निक्षेप राशि भरने की प्रक्रिया के साथ-साथ रसीद लेने का काम सम्पन्न कराया, लेकिन मुख्य रिटर्निंग अधिकारी के उपलब्ध न होने के कारण निर्दलीय प्रत्याशियों में असंतोष भी नजर आया। उनके अनुसार भाजपा जैसी पार्टियों के लिए मुख्य रिटर्निंग अधिकारी स्वयं मौेजूद रहेंगे। हमारे नामांकन पत्र भरने के लिए उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। हमें तवज्जो नहीं दी गई। हालांकि सबसे पहला फार्म गुना निवासी अजीत पंवार ने भरा, वहीं 19 बार से लगातार हार का मुंह देख रहे प्रत्याशी परमानंद तोलानी ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा है।

Share:

Lok Sabha Elections: 17 हजार कर्मचारियों को दे रहे चुनाव प्रशिक्षण

Fri Apr 19 , 2024
  मीडिया कवरेज को लेकर भी जारी किए दिशा-निर्देश चैनल, केबल पर 48 घंटे पहले किसी भी तरह के चुनावी प्रचार-प्रसार पर रहेेगा प्रतिबंध इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर हालांकि अधिक हल्ला-गुल्ला नहीं है, मगर आयोग (commission) के दिशा-निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय (election office) द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved