• img-fluid

    Lok Sabha Chunav: एमपी में पहले चरण का चुनाव आज, क्या बच पाएगा कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा

  • April 19, 2024


    भोपाल. लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज यानी 19 अप्रैल को हो गी. प्रदेश के सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट की जनता वोट करेगी. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. जबलपुर संसदीय सीट पर बीजेपी के आशीष दुबे का मुकाबला कांग्रेस के दिनेश यादव से है. शहडोल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी हिमाद्री सिंह का मुकाबला कांग्रेस के फुदेलाल सिंह मार्को से है. छिंदवाड़ा में बीजेपी के विवेक बंटी साहू का मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ से है. बालाघाट में बीजेपी की भारती पारध का मुकाबला कांग्रेस के सम्राट सारस्वर से है. सीधी में बीजेपी के राजेश मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल से है. मंडला में बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम से है.


    इस चुनाव में पहली बार हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल हो रहा है. हेलीकॉप्टर बालाघाट और एयर एंबुलेंस जबलपुर से उपलब्ध होगी. पहले चरण का मतदान 29 संसदीय क्षेत्रों में होगा. इस मतदान में 88 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. सबसे ज्यादा नामांकन जबलपुर में भरे गए हैं. पहले चरण की वोटिंग के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ-साथ 18 सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. पहले चरण के मतदान में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 1 लाख 42 हजार 10 दिव्यांग मतदाता हैं. 771 व्यक्ति 100 उम्र के पार हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 344244 है. सर्विस वोटर 10 हजार 522 हैं.

    इतना कैश-सामान हो चुका जब्त
    पिंक पोलिंग बूथ की संख्या 1118 है. 5466 बुजुर्ग मतदाताओं और 2881 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता के बाद लगातार करवाई भी गई है. पहले चरण के चुनाव तक 120 करोड़ रुपये का कैश ओर सामान जप्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान 18 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. 30 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है. 20.86 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं.

    नक्सल प्रभावित बालाघाट में क्या है व्यवस्था
    दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पहले चरण के मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 50 कंपनियों के लगभग 8 हजार जवानों को तैनात किया गया है. लोकसभा सीट में मतदान के लिए कुल 2321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें बालाघाट में 1675 और सिवनी में 646 सहित संसदीय क्षेत्रों में 2321 मतदान केंद्र हैं. वहीं, 319 सवेंदनशील और 58 अतिसवेंदनशील मतदान केंद्र हैं. गौरतलब है कि जिले 74 प्रतिशत नक्सल प्रभावित सहित अन्य मतदान केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी.

    Share:

    MCA छात्रा ने किया प्रेम से इनकार, सिरफिरे ने कॉलेज कैम्पस में कर दी हत्या

    Fri Apr 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कर्नाटक के हुबली (Hubli in Karnataka)के विद्यानगर एक सनसनीखेज हत्याकांड (Sensational murder)सामने आया है। यहां एक सिरफिरे आशिक (mad lover)एक तरफा प्यार में पागल (Crazy in Love)होकर एमसीए की एक छात्रा की हत्या (murder of student)कर दी है। ये वारदात दिन दहाड़े कॉलेज कैम्पस में हुई है। इस घटना की सूचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved