img-fluid

बेटी के खिलाफ FIR दर्ज, रवि किशन करवाएंगे DNA टेस्ट, एक्टर को पिता बताने वाली शिनोवा की मांग

April 19, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। सोमवार को अपर्णा ठाकुर (Aparna Thakur)नाम की एक महिला ने भोजपुरी स्टार (The woman has Bhojpuri star)और गोरखपुर(gorakhpur) से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन (BJP candidate Ravi Kishan)के अपनी बेटी का पिता होने का दावा किया था। अपर्णा ठाकुर का कहना था कि उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा, रवि किशन की बेटी है। इस दावे के बदले में एक्टर की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा और उनकी बेटी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी।

शिनोवा ने की ये बड़ी मांग


प्रीति शुक्ला ने अपनी FIR में महिला और उसकी बेटी पर धमकी देने, झूठे इल्जाम लगाने और जबरदस्ती पैसे ऐंठने की कोशिश का आरोप लगाया है। शिनोवा भी एक एक्ट्रेस है। उन्हें फिल्म ‘Hiccups and Hookups’ में देखा जा चुका है। उनसे इंडिया टुडे/आजतक ने बात की। बातचीत में शिनोवा ने बताया की कैसे उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने इस विवाद को खत्म करने के लिए रवि किशन का पैटरनिटी टेस्ट करवाया जाए।

रवि किशन को एड्रेस करते हुए शिनोवा ने कहा, ‘अगर ये सच नहीं है तो आप सामने क्यों नहीं आ रहे और कह रहे कि ये झूठ। मैं बस ये मांग कर रही हूं कि आप डीएनए टेस्ट करवाएं। आप चुप हैं और किसी भी बात का जवाब नहीं दे रहे हैं। मेरे पूरे परिवार, एक वकील और यहां तक कि एक पत्रकार के खिलाफ एक FIR दर्ज कारवाई गई है। वो भी झूठे इल्जामों के साथ कि हम आपसे पैसे ऐंठना चाह रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘वो मेरे पिता हैं और मुझे हक है उन्हें ये कहना का कि मुझे अपना लीजिए। मैं आज ये बात अचानक नहीं कह रही हूं। इस बीच बहुत-सी चीजें हो चुकी हैं। लेकिन मैं उन सबके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं कर सकती।’ आगे शिनोवा ने बताया कि उन्होंने अपने फोन को बंद करने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उन्हें ढेरों कॉल्स आ रहे थे। वो बोलीं, ‘मुझे ही नहीं मेरे पूरे परिवार को इस वक्त परेशान किया जा रहा है। हम सभी एक साथ न जाने कितनी चीजों का सामना कर रहे हैं।’

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ में सोमवार को अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसके दौरान उन्होंने दावा किया कि एक्टर और भाजपा प्रत्याशी रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के पिता हैं। इसके बाद शिनोवा ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने दोनों से आग्रह किया था कि वो वक्त निकालकर शिनोवा से मिलें। शिनोवा का कहना था कि वो अपने दावों के पीछे के सबूत भी उनके सामने रख सकती हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री उनकी किस्मत का फैसला करें।

इसके बाद बुधवार को रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में अपर्णा ठाकुर, उनकी बेटी शिनोवा, पति राजेश सोनी, बेटे सौनक सोनी समाजवादी पार्टी के लीडर विवेक कुमार पांडे और एक खुर्शीद खान नाम के पत्रकार, जो एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। आईपीसी की धारा 120b/ 195/ 386/ 388/ 504 और 506 के तहत यह एफआईआर दर्ज हुई।

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया कि मुंबई की रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने उनको अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हुए कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी तो ध्यान रखना तुम्हारे पति को मेरे साथ बलात्कार करने के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी। दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया कि अपर्णा ठाकुर ने प्रीति शुक्ला से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी, जिसकी शिकायत मुंबई में भी की गई। इसके बावजूद महिला ने 15 अप्रैल को लखनऊ में आकर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली।

इस पूरे मामले पर एक्टर रवि किशन का कोई बयान अभी सामने नहीं आया है।

Share:

Loksabha Election : पोलिंग बूथ कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, एक-एक कर कई जगह EVM खराब

Fri Apr 19 , 2024
देहरादूनः उत्तराखंड के पांच लोकसभा (Loksabha) सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें पौढ़ी-गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा, हरिद्वार और नैनीताल की सीट शामिल है. हालांकि मतदान शुरू होते ही अलग-अलग बूथों (booth) से समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. इस बीच रामनगर जिले के शिवपुर बैलजुड़ी में अचानक से 3 पोलिंग ऑफिसर (polling employees) की तबीयत खराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved