img-fluid

पीठ पर पेट्रोल टैंक लादकर बुझाते हैं जंगल की आग, हादसे की आशंका

April 18, 2024

  • फारेस्ट फायर फाइटर्स को ब्लोअर मशीन से अनहोनी की आशंका
  • सूखे पत्ते और घास को इकट्ठा कर आग को रोकने के काम आती है ब्लोअर मशीन

इंदौर। जंगल (forest) मे आग (fires) लगने के दौरान आग (fires) को बढऩे से रोकने वाले वनकर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं। उन्हें जो घास और पत्ते इकट्ठे करने के लिए ब्लोअर मशीन (blower machine) दी गई है, यह पेट्रोल (petrol) से चलती है। आग बढऩे से रोकने के लिए इस मशीन को पीठ पर लादकर काम करना पड़ता है। इस दौरान यदि जलते हुए घास, पत्ते या पेड़ की एक चिंगारी भी पेट्रोल टैंक पर गिरती है तो किसी भी दिन अनहोनी घटना घट सकती है।


इस साल 15 फरवरी से वन विभाग का फायर सीजन शुरू हो गया है। इस दौरान जानापाव के जंगलों से लेकर कई जंगली इलाकों में आग लग चुकी है। आग बुझाने के दौरान आग को आगे बढऩे से रोकने के लिए फायर फारेस्ट फाइटर , ब्लोअर मशीन से पैदा होने वाली हवा के माध्यम से अग्नि स्थल के आसपास मौजूद सूखी घास, पत्ते समेटकर लगी हुई आग की तरफ ढकेल देते हैं। इस वजह से आग का दायरा आगे नहीं बढ़ पाता। यह ब्लोअर मशीन फायर फाइटर को अपनी पीठ पर लादना पड़ती है। इसी मशीन में पेट्रोल की टंकी भी लगी होती है। इस वजह से हमेशा अनहोनी अथवा हादसे की आशंका बनी रहती है। इस मशीन के इस्तेमाल का वनकर्मी और अधिकारी विरोध कर रहे हैं, मगर कोई भी खुलकर नहीं बोल पा रहा है। फायर फारेस्ट फाइटर्स के लिए इंदौर वन विभाग की मानपुर, महू, चोरल सभी रेंजों में लगभग 40 ब्लोअर मशीनें वितरित की गई हैं।

Share:

ड्रेनेज लाइनों के लिए अब जवाहर मार्ग और राजमोहल्ला का मुख्य मार्ग खोदा

Thu Apr 18 , 2024
कागदीपुरा, छत्रीबाग सहित कई इलाकों में नहीं थीं ड्रेनेज लाइनें, अब बिछेंगी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कल से कई इलाकों में काम शुरू हुआ इंदौर। राजमोहल्ला (Rajmohalla) की मुख्य सडक़ ड्रेनेज लाइन (drainage lines) बिछाने के लिए खोदी गई, वहीं दूसरी ओर कागदीपुरा, छत्रीबाग, जवाहर मार्ग (Jawahar Marg), माहेश्वरी स्कूल और उसके आसपास के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved