• img-fluid

    बस्तर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता का किया अपहरण, उतारा मौत के घाट

  • April 17, 2024

    बस्तर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर (Naxal affected Bastar of Chhattisgarh) में नक्सलियों ने एक और बीजेपी नेता की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के दंडवन गांव (Dandvan village of Narayanpur district) में इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने बीजेपी नेता व दंडवन गांव के उपसरपंच पंचमदास मानिकपुरी की निर्ममता से हत्या कर दी और घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका दिया. घटना पर सीएम विष्णु देव साई दुख जताया है.

    नक्सलियों ने अपने पर्चे में बीजेपी नेता पंचमदास पर भ्रष्टाचार,पुलिस के लिए मुखबिरी करने और गोपनीय सैनिक का काम करना हत्या की वजह बताई. इस घटना के बाद एक बार फिर से दहशत का माहौल है. नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक 2 दिन पहले बीजेपी नेता की हत्या से दहशत का माहौल बना हुआ है.


    2 साल में नक्सलियो ने नारायणपुर जिले में अब तक 4 बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के दण्डवन गांव में रहने वाले बीजेपी नेता व गांव के उपसरपंच पंचमदास अपने घर में बीती रात मौजूद थे. इस दौरान रात के करीब 11 बजे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम उनके घर पहुंची और घर से अपहरण कर कुछ दूर सुनसान इलाके में ले जाने के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को फेंककर भाग गए. हत्या के बाद इलाके में दशहत का माहौल है.

    घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही बुधवार सुबह पुलिस बल को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही घटना के बाद जवानों के द्वारा इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है.

    एक तरफ जहां नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या की वहीं दूसरी तरफ जिले में अलग-अलग स्थानों पर चुनाव का बहिष्कार करने के पोस्टर लगाये गए है. इसके साथ कांग्रेस के नेता अमित भद्र व सरपंच बिसेल नाग को मौत की सजा देने की बात लिखी है. बता दें कि बीते चुनाव के पहले नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर साहू और रतन दुबे की हत्या का भी जिक्र किया है. इसके अलावा खदान में लगे ट्रक चालक व परिवहन संघ के लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी है.

    Share:

    17 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Wed Apr 17 , 2024
    1. मुठभेड़ 29 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में अब तक के सबसे बड़े एनकाउंटर, डिप्‍टी सीएम ने इसे सर्जिकल स्‍ट्राइक बताया छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)के फर्स्ट फेज (first phase)की वोटिंग से पहले, सुरक्षाकर्मियों (security personnel)ने मंगलवार को कांकेर जिले में मुठभेड़ (Encounter in Kanker district)में 29 नक्सलियों को मार गिराया. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved