• img-fluid

    दुबई के रेगिस्तान में मूसलाधार बारिश, बाढ़ से कई शहर जाम, 18 लोगों की मौत

  • April 17, 2024

    अबू धाबी (Abu Dhabi) । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates) और उसके आसपास के मुल्कों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश (Heavy rain) हुई. आलम ऐसा कि यूएई में हर जगह-जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. बाढ़ से कई शहर जाम हो गए हैं. इतना ही नहीं पड़ोसी मुल्क ओमान में भारी बारिश से आई बाढ़ से 18 लोगों की मौत हो गई है.

    बारिश से आई बाढ़ का सबसे अधिक असर दुबई के ट्रैफिक पर पड़ा है. सड़क यातायात से लेकर हवाई यातायात भी बाधित हुई है. दुबई का एयरपोर्ट पानी से लबालब भर गया है. इस कारण कई उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी. इससे पहले सोमवार को दुबई पुलिस ने खराब मौसम के प्रति लोगों को सचेत करते हुए पब्लिक सेफ्टी एडवाइजरी जारी की थी.


    यूएई के मौसम विभाग ने दुबई, अबू धाबी सहित कई बड़े शहरों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है.

    यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने कहा कि मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह (17 अप्रैल) तक, खराब मौसम की एक और लहर पश्चिमी क्षेत्रों से शुरू हो सकती है और देश के कई इलाकों में फैल सकती है.

    बुधवार तक मौसम खराब रहने की उम्मीद
    देश की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन समिति ने बताया कि रविवार (14 अप्रैल) और सोमवार (15 अप्रैल) को ओमान के विभिन्न हिस्सों में अचानक आई बाढ़ के बाद कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता के साथ बारिश जारी रही. मौसम बुधवार तक खराब रहने की उम्मीद है.

    पिछले साल दुबई में आई थी बाढ़
    पिछले साल नवंबर में भी दुबई का मौसम खराब हुआ था. तूफानी बारिश के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. हालात इतने खराब हो गए थे कि प्रशासन ने लोगों को समुद्री किनारों पर जाने से मना कर दिया था. गर्म और रेगिस्तानी देश के मौसम में आए अचानक बदलाव से दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान हो गए थे.

    Share:

    संविधान बदलने की बात कर गुमराह कर रहा विपक्ष, उसने खुद 80 बार किया बदलाव: गडकरी

    Wed Apr 17 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Road Transport and Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) वैसे तो राजनीति (Politics) से अधिक देश (country) के बुनियादी ढांचे के विकास (Development of infrastructure) के बारे में बात करना पसंद करते हैं, मगर सियासी सवालों के भी तीखे जवाब देते हैं। भाजपा (BJP) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved