img-fluid

MP: ‘मुझे पत्नी ने 14 दिनों के लिए भेजा वनवास’, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का छलका दर्द, बताई ये वजह

April 16, 2024

बालाघाट: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे (Kankar Munjare) को पत्नी (Wife) ने वनवास (Exile) भेज दिया है. मुंजारे ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि भगवान राम को कैकई के कारण 14 साल के लिए वन में जाना पड़ा था लेकिन मुझे अपनी पत्नी के कारण 14 दिन के लिए वन में रहना पड़ रहा है. कंकर मुंजारे बालाघाट संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

दरअसल,अपने बयानों और राजनीतिक सक्रियता के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बालाघाट से बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने चुनाव लडने के लिए अपना घर छोड़ने को लेकर बयान दिया है.सोमवार (15 अप्रैल) को बालाघाट में पत्रकारों से बातचीत में मुंजारे ने कहा कि, “भगवान राम को कैकई के कारण 14 साल के लिए वन में जाना पड़ा था लेकिन मुझे अपनी पत्नी अनुभा के कारण 14 दिन के लिए वन में रहना पड़ रहा है.”


पति-पत्नी अलग-अलग पार्टी के नेता
यहां बता दे कि 5 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के साथ कंकर मुंजारे ने अपना घर छोड़ दिया था और गांगुल पारा टेकाड़ी में बने अपने फॉर्म हाउस पर रहने चले गए थे. जब उनसे इस वनवास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मैंने अनुभा को पहले ही कहा था कि मुझे लोकसभा चुनाव लडना है.तुम कांग्रेस की विधायक हो तो पार्टी से जुड़ी तुम्हारी अपनी जिम्मेदारियां भी होंगी, इसलिए तुम अपनी बहन के घर चली जाओ और वहां से कांग्रेस के लिए काम करो, मैं यहां घर से अपनी चुनावी गतिविधियों का संचालन कर लूंगा, लेकिन वह नहीं मानी.’

इस वजह से मुंजारे ने छोड़ा घर
मुंजारे ने आगे कहा कि एक घर से दो राजनीतिक विचारधारओं पर काम होना मेरे उसूलों के खिलाफ है. इसलिए नामांकन दाखिले के साथ मैं अपना घर छोड़ कर यहां जगल में फॉर्म हाउस पर रहने चला आया. गौतला भाई की कंकर मुंजारे बालाघाट संसदीय सीट से एक बार निर्दलीय सांसद रह चुके हैं.इसके अलावा उन्होंने तीन बार विधानसभा का चुनाव भी जीता है.

Share:

सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

Tue Apr 16 , 2024
मैनपुरी । सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (SP Candidate Dimple Yadav) ने मैनपुरी लोकसभा सीट से (From Mainpuri Lok Sabha Seat) नामांकन दाखिल किया (Filed Nomination) । उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी डिंपल यादव ने मंगलवार को अष्टमी के दिन शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र भरा। उन्होंने नामांकन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved