img-fluid

लोकायुक्त की नियुक्ति वैध, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रखा पक्ष

April 16, 2024

  • मामला नेता प्रतिपक्ष द्वारा गंभीर आरोपों के साथ लगाई गई याचिका का, मनमाने ढंग से की गई नियुक्ति के आरोपों को भी नकारा

इंदौर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ प्रदेश की मोहन सरकार ने नए लोकायुक्त की नियुक्ति की थी, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते हुए इस नियुक्ति को रद्द करने और उसकी प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए शासन के जवाब में लोकायुक्त की नियुक्ति को वैध और विधिसम्मत शासन की ओर से बताया गया।

प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कल सौंपे गए शपथ-पत्र में यह दावा किया गया कि नेता प्रतिपक्ष को विधिवत इसकी सूचना दी गई। यानी उनकी राय-शुमारी ली गई। दरअसल, लोकायुक्त की नियुक्ति के संबंध में नेता प्रतिपक्ष की भी राय ली जाती है। प्रदेश शासन द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति को जायज बताते हुए नेता प्रतिपक्ष की याचिका खारिज करने की मांग की गई और यह भी कहा कि इस याचिका का उद्देश्य पब्लिक सिटी और बेबुनियाद आरोप लगाए जाना है।


शासन की ओर से प्रस्तुत जवाब में यह भी दावा किया गया कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश के आधार पर लोकायुक्त नियुक्ति की फाइल नेता प्रतिपक्ष को भेजी गई थी और संबंधित अधिकारियों ने भी उन्हें प्रक्रिया और नियम की जानकारी दी और इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने भी उनसे फोन पर विस्तृत चर्चा भी की, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने ना तो कोई अपनी राय दी और ना ही सिफारिश पर आपत्ति दर्ज करवाई। अब राजनीतिक लाभ उठाने के लिए मीडिया के जरिए बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

Share:

छतों पर चल रहे अवैध रेस्टोरेंट होंगे सील, लाइसेंस भी करेंगे निरस्त

Tue Apr 16 , 2024
कलेक्टर ने आगजनी की घटना पर जांच के दिए निर्देश, 11 लाख की बीयर वाहन सहित जब्त, खुले बोरवेल की सूचना देने वाले को करेंगे पुरस्कृत इंदौर। अभी एबी रोड स्थित मचान रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग के बाद शहरभर में छतों पर चल रहे इस तरह के रेस्टोरेंट और बार की जांच कलेक्टर द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved