• img-fluid

    राहुल को हिन्दी नहीं आती, वे अंग्रेजी में छपा घोषणा-पत्र ही पढ़ लें

  • April 16, 2024

    • इंदौर आए काबीना मंत्री पटेल ने ली चुटकी
    • लोकसभा चुनाव बाद भी यथावत रहेगी मोहन सरकार, 100 दिन में अर्जित की ढेरों उपलब्धियां

    इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जो अपना संकल्प-पत्र जारी किया है, उसका विमोचन अब अलग-अलग क्षेत्रों में काबीना मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल इंदौर में काबीना मंत्री प्रहलाद पटेल ने संकल्प-पत्र के विमोचन के साथ मीडिया से चर्चा भी की। जब उनसे यह पूछा गया कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि इस संकल्प-पत्र में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे शामिल ही नहीं किए गए हैं, तो पटेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल को हिन्दी नहीं आती, इसलिए वे अंग्रेजी में छपे संकल्प-पत्र को पढ़ लें। हमने सभी मुद्दों को शामिल किया है।

    पटेल ने यह भी कहा कि अभी राहुल कह रहे हैं कि वे गरीबी चुटकियों में हटा सकते हैं, जबकि 55 साल तक कांग्रेस ने ही देश पर राज किया और उनकी दादी ने गरीबी हटाओ का नारा भी दिया था। छिंदवाड़ा के संबंध में उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार वहां पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है। पैसा बांटकर और आतंक के बल पर कमलनाथ इस बार चुनाव नहीं जीत सकते। संकल्प-पत्र में किए गए वायदों के संबंध में पटेल ने कहा कि मोदी का नाम ही गारंटी है और बीते 10 सालों में देश की जनता ने यह देखा और परखा है कि तमाम योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाया गया है और गारंटी का मतलब उस कार्य के पूरा हो जाने की भी गारंटी है और जनता में यह भरोसा, विश्वास एक दिन में नहीं बनता है। मोदी ने जो वायदा किया उसे पूरा करके दिखाया है।


    उन्होंने एक सवाल के जवाब में इस बात से भी स्पष्ट इनकार किया कि लोकसभा चुनाव बाद प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। पटेल ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शानदार काम कर रहे हैं और 100 दिन में ही ढेरों उपलब्धियां अर्जित की गई है। इसलिए उनके नेतृत्व में ही मध्यप्रदेश सफलता और विकास के नए आयाम हासिल करेगा। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, प्रदेश मीडिया विभाग सदस्य प्रेम व्यास, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रदीप नायर, घनश्याम काकाणी उपस्थित रहे। काबीना मंत्री पटेल ने भी कहा कि प्रगति के साथ गति भी है और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो हमारे संकल्प-पत्र में छूट गया हो। सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य भी मोदी जी के नेतृत्व में बखूबी हुआ है, जिसके उदाहरण में महाकाल कॉरिडोर से लेकर भव्य राम मंदिर सहित अन्य कार्य हैं।

    Share:

    22 लोगों को निर्वाचन से मुक्त किया, फिर अटैच होने लगा रहे जुगत

    Tue Apr 16 , 2024
    सजा बन गया इनाम मक्कारी का रंग चढ़ा, नहीं करना चाहते अपने विभाग में काम इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन में 22 ऐसे कर्मचारियो को उनके मूल विभाग में वापस जाने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन अब यही कर्मचारी लोकसभा चुनाव के नाम पर निर्वाचन विभाग में अपना अटैचमेंट कराने के लिए जुगत भिड़ा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved