• img-fluid

    मस्क ने फिर निकाला पैसा वसूलने का नया तरिका, अब X पर अकाउंट बनाने के भी लगेंगे पैसे!

  • April 16, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। एलन मस्क द्वारा ट्विटर (Twitter by Elon Musk)को टेकओवर (takeover)करने के बाद प्लैटफॉर्म (platform)पर कई बड़े बदलाव देखे गए हैं। मस्क ने इसका नाम बदलकर X कर दिया, साथ ही UI और ब्लू टिक को लेकर भी कई चेंज देखा गया है। अब मस्क ने फिर X को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। पता चला है कि ​​एक्स जल्द अपने नए यूज़र्स से पैसे लेना शुरू कर देगा। एलन मस्क के मुताबिक एक्स से जुड़ने वाले नए यूज़र्स को ट्वीट को लाइक करने, पोस्ट करने, रिप्लाई करने और यहां तक ​​कि बुकमार्क करने के लिए ‘छोटा’ शुल्क देना होगा। बता दें कि शुरू से अब तक X प्लेटफॉर्म मुफ़्त होता है।


    रिपोर्ट से पता चल रहा है कि मस्क ने ये फैसला बॉट से होने वाली दिक्कतों को खत्म करने के लिए किया है। एक्स की वेबसाइट पर बदलाव के बारे में पोस्ट करने वाले एक X अकाउंट यूज़र के जवाब में, मस्क ने कहा कि नए अकाउंट पर एक छोटा सा शुल्क वसूलना ‘बॉट्स के हमले’ को रोकने का एकमात्र तरीका था।

    कैप्चा जैसे टूल का जिक्र करते हुए मस्क ने कहा, ‘मौजूदा AI (और ट्रोल फॉर्म) ‘क्या आप एक बॉट हैं’ को आसानी से पास कर सकते हैं।’ एक दूसरे यूज़र्स को जवाब देते हुए मस्क ने बाद में कहा कि नए अकाउंट क्रिएट करने के तीन महीने बाद बिना शुल्क चुकाए पोस्ट किए जा सकेंगे।

    जैसा कि सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़ी कई घोषणाओं के मामले में होता है, फिलहाल इस बारे में भी कोई डिटेल नहीं मिली है कि ये पॉलिसी कब लागू होगी और नए यूज़र्स को कितना शुल्क देना पड़ सकता है।

    बैन किए गए अकाउंट

    इसके अलावा बता दें कि हाल ही में एक्स कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 X अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया, जो ज्यादातर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने के लिए थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 खातों को भी हटा दिया है। कुल मिलाकर, एक्स ने देश में समीक्षाधीन अवधि में 213,862 खातों पर प्रतिबंध लगाया है।

    एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के जरिए एक ही समय-सीमा में भारत में यूज़र्स से 5,158 शिकायतें प्राप्त हुईं।

    Share:

    आंबेडकर की वजह से मै इस पद तक पहुंचा, बोले जस्टिस बीआर गवई; 2025 में बनेंगे CJI

    Tue Apr 16 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस गवई (Supreme Court Justice Gavai)जल्द ही इतिहास (History)रचने जा रहे हैं। साल 2025 में वह भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice)यानी CJI बनेंगे। अब खास बात है कि दलित समुदाय (dalit community)से आने वाले वह दूसरे व्यक्ति होंगे, जो इस पद पर बैठेंगे। वह अपने जज बनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved