भोपाल। पीसीसी चीफ जातू पटवारी (PCC Chief Jatu Patwari) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Govt.) पर बड़ा हमला बोला है। जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी गारंटी मतलब झूठ की गारंटी है। 2023 में देश को नए सपने दिखाए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ, किसानों को समर्थन मूल्य, महिलाओं को गैस टंकी और युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी आज न रोजगार है। न किसानों की आय में इजाफा हुआ और न घरेलू महिलाओं को गस की टंकी कम दाम में मिल पा रही है। आज महंगाई के चलते आम लोगों का जीवन यापन कर पाना अंभव हो गया है। सरकार लगातार अपनी हटधर्मिता और तानाशाही रवैए से लगातार चुनाव जीतने की कोशिश करती रहती है। जहां ये चुनाव नहीं जीत पाते हैं वहां चुने उए जनप्रतिनिधि को लालच दिखाकर, जांच एजेंसियों की धमकी देकर औप उन्हें परेशान कर के पार्टी में शामिल करवा लेते हैं।
कांग्रेस के विधायक निलेश उइके पर हुई छापामार कर्रवाई पर भी पटवारी ने अपनी बात रखी। जीतू ने कहा कि सरकार लगातार चुने हुए जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित कर रही है ताकि वे जनता की आवाज न उठा सके, सरकार की नाकामी लोगों के सामने ना ला सके। सरकार को इस तानाशाही भरे तरीकों का हम कठोर विरोध करते हैं। आने वाले चुनावों में जनता इन सत्ता के सौदागरों को हटाकर एक नए भारत का निर्माण करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved