• img-fluid

    देवासः बेकाबू कार फ्लायओवर के नीचे घुसी, दो युवकों की मौत

  • April 15, 2024

    देवास (Dewas)। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र (Industrial police station area ) में रविवार शाम को एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित (speeding car suddenly out of control) होकर इंदौर रोड स्थित फ्लायओवर (flyover) के नीचे जा घुसी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


    पुलिस के अनुसार, हादसा इंदौर रोड पर शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच हुआ। यहां तेज रफ्तार से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर लोहे के छोटे पोल को तोड़ते हुए पिलर के पास जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार तीन युवक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें लोगों की मदद से कार के बाहर निकाला गया और तत्काल तीनों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया।

    जिला अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। युवकों को मृत घोषित करते ही मौके पर मौजूद परिजन हंगामा करने लगे और एक युवक को निजी अस्पताल लेकर गए। बाद में निजी अस्पताल में भी युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों मृतकों के शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेजी से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर फ्लायओवर के नीचे घुस गई। कार देवास की ओर से औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रही थी और फ्लायओवर खत्म होने के पहले ही नीचे जा घुसी। पुल के नीचे टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरी कार तहस-नहस हो गई। इस दौरान आसपास चल रही अन्य गाड़ियां भी बाल-बाल बची। व्यस्ततम यातायात वाले रोड पर हादसे के चलते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इधर सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल करवाया।

    थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि हादसे में 18 वर्षीय शेहजान शाह पुत्र सरफुद्दीन निवासी बावड़िया, 18 वर्षीय अनुराग पुत्र सुभाष पवार निवासी बीराखेड़ी की मौत हो गई। वहीं, 22 वर्षीय अरविंद पुत्र बहादुर परमार निवासी बीराखेड़ी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही युवकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां युवकों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास हो गए। हादसे में मृतक अनुराग के पिता एक कंपनी में कार्यरत हैं। शेहजान के पिता की बावड़िया क्षेत्र में दुकान है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन की गति काफी ज्यादा थी। हादसे को लेकर मर्ग कायम किया गया है।

    Share:

    चुनाव प्रक्रिया को आसान बना रहे Mobile apps, मतदाताओं के आ रहे काम

    Mon Apr 15 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के अधिकारियों के मुताबिक, 10 में से 6 एप (Mobile apps ) मतदाताओं (voters) के काम के लिए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण वोटर हेल्पलाइन एप (Most important voter helpline app) है। इससे 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता घर बैठे मतदाता सूची में नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved