• img-fluid

    सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, बिश्नोई के बाद सामने आया इस गैंगस्टर का नाम

  • April 14, 2024

    मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की मुंबई पुलिस जांच कर रही है. उस इलाके में मौजूद सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की 15 टीमें बनाई गई हैं, जो हर एंगल से इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं. इसी बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है, जिस पर शूटर्स आए हुए थे. पुलिस द्वारा बरामद की गई बाइक की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के बाद कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का भी नाम सामने आया है.

    पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले के बाद भाग रहे शूटर्स बांद्रा इलाके में ही अपनी बाइक छोड़ गए. उसके आगे का सफर उन्होंने रिक्शे से किया है. पुलिस को आशंका वे दोनों रिक्शे से दहिसर चेक नाका पार करके भागे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों शूटर महाराष्ट्र से बाहर के हो सकते हैं. वे हरियाणा या राजस्थान के रहने वाले हैं. यह भी संभावना जताई जा रही है कि कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने इन शूटर्स का इंतजाम किया है.

    रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. उस पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज है. वो 2010 से अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है. रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है. उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है. वो 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भागा था. उसने फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस वक्त वो कनाडा में है.

    इसके साथ ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की कथित तस्वीरें भी सामने आई हैं. एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है, जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर के आधार पर दोनों शूटर्स की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.


    शूटर्स पर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया केस
    मुंबई पुलिस के डीसीपी राजतिलक रोशन ने बताया, ”आज सुबह करीब 5 बजे अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. पुलिस को 5 राउंड फायरिंग की जानकारी मिली है. इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.”

    सलमान के घर की तरफ किए गए चार फायर
    सलमान खान के घर पर हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से चार फायर सलमान खान के घर की तरफ किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी. ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी. सलमान को पहले ही कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. लिहाजा पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर रही है. खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सलमान खान से बात की है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

    एकनाथ शिंदे ने कहा- हम सलमान के साथ हैं
    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपियों को बहुत जल्द पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सूचित किया गया है. मैंने सलमान खान से भी बात की है. सरकार उनके साथ है. उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार दी धमकियां
    गैलेक्सी अपर्टामेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान खान अपने घर में ही थे. ऐसे सवाल सवाल उठता है कि क्या हमलावरों को उनकी मौजूदगी का अहसास था? क्या ये हमला सिर्फ डराने के लिए किया गया? या हमलावारों का इरादा किसी को सीधा नुकसान पहुंचाने का था? यह घटना इसलिए भी बेहद गंभीर है, क्योंकि पहले कई बार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से धमकियां मिल चुकी हैं. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी.

    इस गोलीबारी की घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की एक कथित फेसबुक पोस्ट सामने आई है. इसमें उसने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. ऐसे में एक बार फिर सवाल उठता है कि क्या वाकई इन दोनों के बीच कोई कनेक्शन है? क्या सलमान खान के घर हुए हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का हाथ है? गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई पहले भी सलमान खान पर हमले की धमकी दे चुके हैं.

    गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की फेसबुक पोस्ट
    अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ”ओम जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी. तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं. बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप. गोल्डी बराड़. काला जठेड़ी. रोहित गोदारा”

    Share:

    Google Chrome को मिला नया लुक, जानें ब्राउजर में क्या हुआ बदलाव

    Mon Apr 15 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। हर स्मार्टफोन (smart fone) में कुछ भी खोजने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome browser) दिया गया होता है। क्रोम ब्राउजर (Chrome browser) में यूजर्स (users) को कई तरह की सुविधाएं (Many facilities) मिलती है। यूजर्स (users) इसके जरिए आसानी से कई काम कर सकते हैं। ऐसे में अब गूगल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved