• img-fluid

    गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- महादेव एप घोटाले के जरिए देश ने भूपेश बघेल को जाना

  • April 14, 2024

    राजनांदगांव: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के प्रवास पर आए हैं. उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ जिले के राजा फतेह सिंह मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

    सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आज बाबा साहब की जयंती है. सारा देश आज उन्हें याद कर रहा है. गरीबों के लिए किया गया उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन कांग्रेस आज के दिन भी झूठ बोल रही है. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पीएम मोदी संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे. बीजेपी आरक्षण को कुछ नहीं होने देगी. बीजेपी आरक्षण खत्म करने नहीं देगी.


    गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महादेव एप के जरिए पूरा देश भूपेश बघेल को जाना है. राज्य की जनता ने उनको करारी हार दी है. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा विजय जनता ने बीजेपी को दिया है. भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है, फिर से सांसद बनना चाहते हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम किया है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने कई नक्सलियों को ढेर किया है. 10 साल के अंदर नक्सलवाद को पूरे देश से समाप्त किया है, छत्तीसगढ़ में 3 साल में नक्सलवाद को खत्म कर के दिखाएंगे.

    गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी ने आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाया है और उन्हें सम्मान दिया है. महतारी वंदना योजना में महिलाओं को 2 महीने में 2 किश्त मिल चुका है. हमने यहां शुगर मिल खोला था. भूपेश बघेल ने उसे बंद कर दिया,उसे दोबारा खोला जाएगा. भूपेश बघेल खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय को रायपुर शिफ्ट करना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने ऐसा होने नहीं दिया.

    Share:

    सुनसान पहाड़ी पर बना है यह महल, राजा ने एकांत में समय बिताने के लिए बनवाया था

    Sun Apr 14 , 2024
    डेस्क: अगर आप किसी खूबसूरत महल के बारे में सोचेंगे तो आपको ऐसे महलों के पास खासी आबादी जरूर मिलेगी. इस तरह के महल किसी पुराने शहर के बीचों बीच मिलते देखे जाते हैं. पर एक अनोखा महल दुनिया में सुनसान पहाड़ी पर बना है और उसे बनाने का मसकद ही एकांत में वक्त बिताना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved