• img-fluid

    Pakistan: वाणिज्य परिसर के लिए ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को तोड़ा, 1947 से बंद था मंदिर

  • April 13, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा (Pakistan-Afghanistan border) के पास ऐतिहासिक हिंदू खैबर मंदिर (Historic Hindu Khyber Temple) को ध्वस्त कर दिया गया है। मंदिर लंडी कोटाल बाजार (Landi Kotal Market) में था, जो 1947 से बंद था। अब यहां पर एक वाणिज्यिक परिसर का निर्माण (Construction of commercial premises) हो रहा है। करीब 15 दिन पहले साइट पर निर्माण शुरू हुआ है।


    दूसरी तरफ, प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि यहां कोई हिंदू मंदिर नहीं था। निर्माण कार्य नियमों के अनुसार हो रहा है। लंडी कोटाल के प्रमुख आदिवासी पत्रकार इब्राहिम शिनवारी ने कहा, मंदिर लंडी कोटाल बाजार के केंद्र में स्थित था, जिसे 1947 में स्थानीय हिंदू विरोध के बाद बंद कर दिया गया था।

    अमेरिकी मंदिरों पर हमले होने व हिंदूफोबिया की निंदा का प्रस्ताव
    अमेरिका में हिंदुओं और हिंदू धर्म के योगदानों का जिक्र करते हुए प्रमुख भारवंशी सांसद श्री थानेदार ने ‘हिंदूफोबिया’ व हिंदू-विरोधी कट्टरता, नफरत (हिंदूफोबिया) की निंदा करते हुए प्रस्ताव पेश किया। अमेरिकी संसद के निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) में पेश किए गए प्रस्ताव को सदन की निरीक्षण और जवाबदेही समिति के पास भेजा गया है। प्रस्ताव के मुताबिक, अमेरिका में हिंदू-अमेरिकियों को अपनी विरासत और प्रतीकों के बारे में रूढ़िवादिता तथा दुष्प्रचार का सामना करना पड़ता है।

    Share:

    वायुसेना बनी देवदूत, घुप अंधेरे में अभियान चलाकर जवान को वक्त पर पहुंचाया दिल्ली

    Sat Apr 13 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। एक बार फिर वायुसेना (Indian Air Force) देवदूत बनी। जवान (soldier) को बचाने के लिए घुप अंधेरे में अभियान चलाया (campaign conducted in complete darkness) और एयरलिफ्ट (airlift) कर वक्त पर दिल्ली पहुंचाया। यहां ऑपरेशन कर उसका कटा हाथ जोड़ा गया। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते ऑपरेशन नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved