रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले (Rewa district of Madhya Pradesh) के त्योंथर क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव (Manika Village) में शुक्रवार को हादसा हो गया. यहां खेत में खेलते-खेलते एक 6 साल का एक मासूम बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम (Administration and Rescue Team) मौके पर पहुंची है. बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू हो गया है. टीम द्वारा बच्चे को लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई (oxygen supply) की जा रही है ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
मामला त्योंथर क्षेत्र के मनिका गांव का है. शुक्रवार दोपहर को गेंहू के खेत में खेलते-खेलते अचानक 6 साल का मयंक आदिवासी खुले बोरवेल में गिर गया. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है. बच्चे के रेस्क्यू के लिए रीवा से NDRF टीम को बुलाया गया है. फिलहाल जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है. उस गड्ढे के आसपास एक पैरालल गड्ढा JCB के जरिए बनाया जा रहा है, जिससे बच्चे तक पहुंचा जा सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved