• img-fluid

    साउथ के मशहूर एक्टर अरुलमणि का निधन, सिंघम में दिखाया था दम

  • April 12, 2024

    नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री (South Industry) से एक बुरी खबर आई है। अब एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। जिसे पूरी दुनिया ने अपनी सिर-आंखों पर बिठाकर रखा था अब वो मशहूर कलाकार (famous artist) हमारे बीच नहीं रहा। इस एक्टर ने साउथ की ‘सिंघम’ (Singam) में दमदार रोल प्ले किया था। ये वही, फिल्म है जिसका रीमेक हिंदी में भी लोगों ने खूब पसंद किया। साउथ की जिस हिंदी रीमेक फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) नजर आए थे, अब उसके कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

    तमिल एक्टर अरुलमणि (Arulmani) ने चेन्नई में अपनी अंतिम सांस ली और अब ये दुखद खबर सुन पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बता दें, एक के बाद एक साउथ कलाकारों के निधन की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा लगा रहा है जैसे इंडस्ट्री को कोई श्राप लग गया हो। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन और एक्टर शेषु (Seshu) की मौत की खबर आई थी। उनके बाद डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) ने 48 साल की उम्र में जिंदगी का साथ छोड़ दिया और फिर एक्टर विशेश्वर राव (Vishweshwara Rao) कैंसर की वजह से मौत के मुंह में चले गए। अब इस लिस्ट में चौथा नाम एक्टर अरुलमणि का जुड़ गया है।


    बता दें, अरुलमणि न सिर्फ बेहतरीन एक्टर थे बल्कि वो पॉलिटिक्स की दुनिया से भी जुड़े हुए थे। हाल ही में वो पोलिटिकल पार्टी AIADMK के लिए कैम्पेनिंग भी कर रहे थे। आने वाले चुनाव की तैयारियों में वो पूरी तरह से जुटे हुए थे। कहा जा रहा है कि एक्टर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दस दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों का दौरा कर रहे थे। हालांकि, अब वो छोटा सा ब्रेक लेकर वापिस चेन्नई लौट आए थे लेकिन वापिस आते ही उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। एक्टर की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने में उन्हें देर हो गई थी और डॉक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद एक्टर को मृत घोषित कर दिया।

    डॉक्टरों ने एक्टर अरुलमणि की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। यानी दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी 65 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है। ये खबर सुन अब सभी को गहरा सदमा लगा है। जो शख्स लगातार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था वो अचानक इस दुनिया को छोड़कर चला गया, ये सुनकर ही हर किसी को बड़ा झटका लगा है। अब उनके जाने से न सिर्फ सिनेमा जगत में बल्कि राजनीति की दुनिया में भी मातम के बदल छा गए हैं।

    Share:

    किसानों से भीगे और कम चमक वाले गेहूं भी खरीदेंगे : मुख्यमंत्री मोहन यादव

    Fri Apr 12 , 2024
    भोपाल । मप्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of MP) मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि किसानों से (From Farmers) भीगे और कम चमक वाले गेहूं (Wet and Low Shine Wheat) भी खरीदेंगे (Will also Buy) । मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले पड़े हैं, जिससे किसानों की फसलों को बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved