• img-fluid

    एक बार फिर सुर्खियों में भारतीय रेसलर, विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष पर लगाए ये संगीन आरोप

  • April 12, 2024

    नई दिल्ली: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Indian wrestler Vinesh Phogat) एक बार फिर सुर्खियों में है. विनेश ने आरोप लगाया है कि कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) उन्हें हर हालत में पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलने से रोकना चाहते हैं. विनेश को अपने खिलाफ डोपिंग की साजिश रचे जाने का भी डर है. विनेश को डर सता रहा है कि मैच के दौरान उन्हें पानी में कुछ मिला कर पिलाया जा सकता है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाना है. 29 वर्षीय विनेश फोगाट ने 2019 और 2022 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान 53 किलो में कांस्य और एशियाई खेलों (2018) में 50 किलो में स्वर्ण पदक जीता था. विनेश अगले सप्ताह किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले एशियाई क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए 50 किलो भारवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करना चाहती हैं.

    विनेश ने हाल ही में पटियाला में आयोजित चयन ट्रायल के दौरान 50 के अलावा 53 किलो भारवर्ग में भी भाग लिया था. 53 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में वह हार गई थीं. मगर 50 किग्रा वेट कैटेगरी में जीत के चलते विनेश को एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के लिए एंट्री मिल गई थी. उन्होंने 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में शिवानी को हराया था.


    विनेश ने एक्स पर लंबी पोस्ट में लिखा, ‘बृजभूषण और उनके द्वारा बिठाया गया डमी संजय सिंह हर तरीके से प्रयास कर रहे हैं कि कैसे मुझे ओलंपिक में खेलने से रोका जा सके. जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं, वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं. तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मेरे पानी में कुछ मिला कर पिला दें.’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो गलत नहीं होगा. हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. इतनी महत्वपूर्ण स्पर्धा से पहले हमारे साथ ऐसे मानसिक उत्पीड़न कहां तक जायज हैं.’

    विनेश ने कहा, ’19 अप्रैल को एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर शुरू हो रहा है. मैं लगातार एक महीने से भारत सरकार (SAI, टॉप्स) सभी से मेरे कोच और फिजियो की मान्यता के लिए अनुरोध कर रही हूं. मान्यता पत्र के बिना मेरे कोच और फिजियो प्रतिस्पर्धा परिसर में मेरे साथ नहीं जा सकते, लेकिन लगातर अनुरोध के बावजूद ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. कोई भी मदद को तैयार नहीं है. क्या हमेशा ऐसे ही खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेला जाता रहेगा.’

    उन्होंने लिखा, ‘क्या अब देश के लिए खेलने जाने से पहले भी हमारे साथ राजनीति होगी क्योंकि हमने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई. क्या हमारे देश में गलत के खिलाफ आवाज उठाने की यही सजा है. उम्मीद है कि देश के लिए खेलने जाने से पहले तो हमें न्याय मिलेगा.’ विनेश फोगाट देश के उन तीन शीर्ष पहलवानों में से है जिन्होंने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर प्रदर्शन की अगुवाई की थी. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज की लेकिन जुलाई में स्थानीय अदालत से उन्हें जमानत मिल गई.

    Share:

    नोरा फतेही ने खोली बॉलीवुड के कपल्स की पोल! कहा- पैसे और शोहरत के नशे में...

    Fri Apr 12 , 2024
    मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई चौंकने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़े लोगों के राज खोले हैं. इंटरव्यू में उन्होंने बताया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved