• img-fluid

    पहला मेट्रो स्टेशन मई अंत तक तैयार करने के जतन

  • April 12, 2024

    इंदौर। शहर का पहला मेट्रो स्टेशन (Metro Station) मई अंत तक तैयार करने के जतन तेजी से शुरू हो गए हैं। सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस कंपनी (TCS Company) के सामने एससी-3 स्टेशन का काम अंतिम चरण में पहुंचने वाला है। इसके बाद गांधी नगर समेत अन्य स्टेशन बनकर तैयार होने का सिलसिला शुरू होगा।
    सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो का वायाडक्ट और स्टेशन बनाने का काम रेल विकास निगम लि. (आरवीएनएल) कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले मेट्रो कॉरिडोर पर सुपर कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशन ही बनकर तैयार करने का लक्ष्य है, क्योंकि इसी हिस्से में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन को जनता के लिए खोला जाना है। मई में टीसीएस स्टेशन बनने के बाद एससी-5 और एससी-6 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। सुपर कॉरिडोर पर कुल छह स्टेशन बनाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जून-जुलाई के बाद कभी भी पहले हिस्से में मेट्रो ट्रेन का विधिवत संचालन शुरू करने की तैयारी है और इसी के साथ शहर की जनता पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस नए माध्यम का उपयोग आवाजाही के लिए करने लगेगी।

    Share:

    कल से खरमास होगा समाप्त, 22 अप्रैल तक रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त

    Fri Apr 12 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मीन (Pisces) की संक्रांति लगने के बाद 14 मार्च से लगा खरमास (Kharmas) चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (13 अप्रैल रात 11.20 से) में समाप्त होगा। सूर्य खरमास से बाहर आएंगे। 14 अप्रैल को सूर्य, मेष राशि में गोचर करने लगेंगे। इसके साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम (wedding […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved