• img-fluid

    मायावती के भतीजे आकाश आनंद का बयान, बोले- जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो मुसलमानों के साथ खड़ी होगी बसपा

  • April 12, 2024

    मथुरा (Mathura) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी राम मंदिर और सनातन धर्म कार्ड खेलकर विपक्ष की घेराबंदी करने में जुटी है. इस बीच, बसपा (BSP) ने ईद के मौके पर खुलकर मुस्लिम कार्ड खेला है. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद (Akash Anand) ने मथुरा में साफ कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर बनाया, अच्छी बात है, लेकिन जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो बसपा मुलसमानों के साथ खड़ी होगी. आकाश आनंद गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार में मथुरा में बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

    आकाश ने वोटर्स से अपील की है कि वोट के नाम पर बीजेपी को कटोरा थमा दें. उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने शिक्षा, रोजगार और मुद्रास्फीति के मुद्दों पर कुछ नहीं किया है. बीजेपी ने आपको (वोटर्स) सिर्फ एक ‘कटोरा’ दिया है, इसलिए यह समय आ गया है कि जनता को वोट के नाम पर उन्हें भी एक कटोरा दे देना चाहिए. आकाश ने कहा, इस बार जब वे वोट मांगें तो उन्हें कटोरा दे देना. उन्हें बता देना कि हमारा वोट हमारी मायावती के साथ है. उनसे पूछो कि उन्होंने 10 साल में कितना रोजगार दिया.


    मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी को मैदान में उतारा है.

    ‘बीजेपी वोट मांगे तो कटोरा थमा दें’
    आकाश आनंद ने वोटर्स को सलाह देते हुए कहा, अगर वे (बीजेपी) आप पर धर्म थोपने की कोशिश करते हैं तो उन्हें बताएं कि अगर हमारे बच्चे भूखे हैं तो हमें धर्म से कोई सरोकार नहीं है. हमारा पहला धर्म हमारा रोजगार और शिक्षा है. उन्होंने कहा कि आए दिन पेपर लीक होते हैं और सरकार को नौकरियां रद्द करने का बहाना मिल जाता है जिससे युवा निराश होते हैं.

    ‘मायावती का विरोध करने वालों से सावधान रहें’
    आकाश ने पार्टी कैडर को आगाह किया कि वे उन लोगों से सतर्क रहें जो मायावती के खिलाफ बात करते हैं. उन्होंने कहा, जो लोग उनके (मायावती) खिलाफ बात करते हैं वे आंदोलन के खिलाफ हैं. जो लोग मायावती के खिलाफ हैं वे कांशीराम, अंबेडकर, बसपा और संविधान के खिलाफ हैं.

    ‘साइकिल को पंक्चर करवा दीजिए’
    समाजवादी पार्टी को लेकर आकाश ने कहा, ये लोग लाल टोपी पहनकर आपके पास आते हैं, लेकिन इस बार आप उनसे सतर्क रहें. ‘साइकिल’ (सपा का चुनाव चिह्न) को पंक्चर करवा दीजिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना ‘हाथ’ दिखाकर लोगों को बेवकूफ बनाती है और पिछले 60 वर्षों में उन्होंने सिर्फ ‘बहुजन समाज’ पर अत्याचार किए हैं.

    ‘गाजियाबाद में बुल्डोजर एक्शन पर यूपी सरकार को घेरा’
    इससे पहले 7 अप्रैल को गाजियाबाद में आयोजित जनसभा में बसपा नेता आकाश आनंद ने गरीबों के घरों को बुलडोजर से ढहाने के लिए यूपी सरकार की आलोचना की थी. आकाश ने कहा था कि बीजेपी सरकार यह कहने में गर्व महसूस करती है कि उसे बुलडोजर सरकार कहा जाता है. उसे बुलडोजर सरकार इसलिए कहा जाता है क्योंकि उसने गरीबों के घर तोड़ दिए हैं. यह गर्व करने की बात नहीं है. बसपा के स्टार प्रचारक आकाश ने कहा, अगर इस सरकार ने गुंडों और माफिया डॉन के अवैध कारोबार को खत्म कर दिया होता तो हम भी इस कार्रवाई की सराहना करते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस तरह की कार्रवाई का जवाब देना होगा.

    ‘सपा ने युवाओं को बेवकूफ बनाया’
    आकाश ने पिछली समाजवादी पार्टी सरकार की भी आलोचना की थी और कहा था, लाल टोपी वाले साइकिल (सपा का चुनाव चिह्न) पर आए, वोट लिए और फिर पांच साल तक युवाओं को बेवकूफ बनाया. यूपी में सपा के शासन में गरीबों और दलितों का उत्पीड़न किया गया और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर चुप रहा. जो लोग आपके अधिकारों के लिए नहीं बोल सकते, उनका आपके वोटों पर कोई अधिकार नहीं है.

    Share:

    UP: परिजनों को जेल में बंद अब्बास अंसारी की हत्या की आशंका

    Fri Apr 12 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। बांदा जेल (Banda Jail) में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मौत के बाद अब उसके परिजनों को जेल में बंद बेटे विधायक अब्बास अंसारी (Jailed son MLA Abbas Ansari) की जेल में हत्या कराने की आशंका जताई है। उसे कासगंज जेल (Kasganj Jail) से दूसरी जेल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved