नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक तंगी (Financial scarcity)से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan)में अब आम जनता परिवार खत्म (general public family finished)करने तक पर उतारू हो गई है। ताजा घटना (latest incident)में एक शख्स ने अपने 7 बच्चों और बीवी पर कुल्हाड़ी चला दी। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि आरोपी शख्स ने आर्थिक परेशानियों और भोजन की कमी के चलते यह कदम उठाया है। खबरें आती रही हैं कि पाकिस्तान में दवा-भोजन जैसी बुनियादी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी शख्स सज्जाद खोखर ने पत्नी के साथ 7 नाबालिग बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया है। खबर है कि आरोपी आर्थिक मुद्दों के चलते काफी परेशान रहता था और पत्नी से झगड़ा भी किया करता था। फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मरने वालों में खोखर की 42 वर्षीय पत्नी कौसर, चार बेटियां और तीन बेटों का नाम शामिल है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, खोखर ने कुल्हाड़ी से सभी को मार दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि उसने गुनाह भी कुबूल कर लिया है और यह दावा किया है कि उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह बच्चों को आगे और भोजन नहीं करा सकता था।
इमरान खान जता रहे एक और ‘ढाका त्रासदी’ की आशंका
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और 1971 की ढाका त्रासदी की परिस्थितियों के बीच तुलना की और आगाह किया कि नकदी संकट से जूझ रहे देश में मौजूदा हालात के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था ठप पड़ सकती है। समाचार पत्र ‘डॉन’ ने अपनी एक खबर में बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक अध्यक्ष खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से एक संदेश में मौजूदा सरकार को याद दिलाया कि ‘देश और संस्थान स्थिर अर्थव्यवस्था के बिना नहीं बच सकते।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved