• img-fluid

    MP के सतना जिले में 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से

  • April 11, 2024

    सतना (Satna) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) में आज (गुरुवार) से 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (रोलर स्केटिंग) 2024 (67th National Level School Sports Competition) का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन समारोह शाम 4:30 बजे एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल करही सतना में होगा। रोलर स्केटिंग की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 27 राज्यों की टीम भाग ले रही है। इसमें 916 बालक-बालिकाएं शामिल होंगे।

    जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत सीईओ संजना जैन, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में 11, 14, 17, 19 वर्ष के बालक-बालिकाओं द्वारा रोलर स्केटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा।


    कलेक्टर वर्मा ने बताया कि पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन का दायित्व रांची शहर को मिला था। कतिपय कारणों से वहां आयोजन संभव नहीं होने के फलस्वरुप सतना जिले के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश को इस आयोजन का दायित्व मिला है। इसके पहले भी दिसंबर 2023 में 27 से 30 दिसंबर तक सतना के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग का सफल आयोजन किया जा चुका है। अब इसी ग्राउंड पर यह प्रतियोगिता हो रही है।

    जिला शिक्षा अधिकारी दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये एसजीएफ़आई से ऑब्जर्वर संजीव कुमार सिंह एवं फील्ड ऑफिसर के रूप में कनक चक्रधर एवं धीरेन्द्र कुमार सिंह नियुक्त किये गए हैं। एसजीएफ़आई द्वारा 19 ऑफिसियल्स की ड्यूटी सफल आयोजन के लिये लगाई गई है।

    लोक शिक्षण संचालनालय से आयुक्त प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त लोक शिक्षण संचालक आलोक खरे नियुक्त किये गए हैं। प्रतियोगिता में सफल संचालन में लगे तकनीकी निर्णायकों को शिक्षा विभाग द्वारा ड्रेस एवं सामाग्री प्रदान की जाएगी।

    जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल करही, सतना में की गई है। बालक एवं बालिकाओं की रुकने की व्यवस्था अलग-अलग ब्लाक में की गई है। बालिकाओं के साथ महिला पीटीआई एवं बालकों के साथ पुरुष पीटीआई, कोच, मैनेजर रहेंगे। प्रतियोगिता स्थल में प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा मेडिकल टीम पूरे समय डॉक्टर के साथ उपलब्ध रहेगी। साथ ही एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अभिभावको को मैच देखने के लिए प्रोजेक्टर द्वारा बड़े हाल में लाईव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। साथ ही प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु एक कंट्रोल रूम एवं एक मीटिंग रूम निर्धारित किया गया है।

    67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 के दौरान फोटो फिनिश कैमरा एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से प्रतियोगिता के परिणामों में सतत निगरानी निर्धारित ऑफिसियल करते रहेंगे एवं प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण यू-ट्यूब में भी किया जायेगा।

    12 और 13 अप्रैल को होगी रोड रेस
    जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में एक रोड रेस होती है, जो 12 अप्रैल एवं 13 अप्रैल 2024 को करायी जाएगी। इसके लिए रोड का चयन सतना-बेला बायपास रोड में ए-4 सिनेमा से डी.एन.डी. रिसॉर्ट तिराहा सोहावल तक तय किया गया है। इसके सफल आयोजन के लिये पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम सतना का सहयोग लिया जा रहा है। यह रोड रेस 6:30 बजे सुबह से 10 बजे तक 500 मीटर में होगी।

    Share:

    शुभमन गिल ने की राशिद खान की तारीफ, बोले- वह अपने दम पर खेल खत्म करना पसंद करते हैं

    Thu Apr 11 , 2024
    जयपुर (Jaipur) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद, गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल (Captain Shubman Gill) ने राशिद खान (Rashid Khan) की प्रतिस्पर्धात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने दम पर खेल खत्म करना पसंद करते हैं। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved