महू। महू के कद्दावर नेता रामकिशोर शुक्ला के भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने विधायक उषा ठाकुर और संगठन के बड़े नेताओं के कहने से कांग्रेस ज्वाइन की थी क्योंकि विधान विधानसभा चुनाव के दौरान भीतर घाट के चलते भाजपा को महू सीट पर विजय नहीं दिख रही थी।
रामकिशोर शुक्ला ने बताया कि महू विधानसभा सीट पर विधायक उषा ठाकुर को जीतने के लिए बड़े नेताओं और विधायक ठाकुर ने मुझे कांग्रेस में शामिल होने और कांग्रेस से उनके सामने चुनाव लड़ने के लिए कहा था। जिसके कारण कांग्रेस के वोट बट जाते और विधायक उषा ठाकुर आसानी से चुनाव जीत सकती थी इसी योजना का लाभ उठाते हुए उषा ठाकुर को महू विधानसभा में रिकॉर्ड दर्ज जीत मिली है। शुक्ला ने यह भी कहा की विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुझे भाजपा में फिर शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन दो पक्षों के विवाद के कारण जॉइनिंग में समय लगा इसमें दोनों तरह से में ही पीस गया।
अक्टूबर माह में संघ के जिला पदाधिकारी ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि भाजपा प्रत्याशी का पार्टी के वरिष्ठ नेताओ द्वारा खुलकर विरोध किया जा रहा है। जिस कारण लगता है कि भाजपा प्रत्याशी यहां से चुनाव हार जाएगा. इसके लिए आपको कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडना पड़ेगा, इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे जिसकी व्यवस्था पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा की गई है। मैने जब विधायक उषा ठाकुर से चुनाव लडने के संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने भी मुझे चुनाव लडने की स्वीकृति दी, उसके बाद मैने चुनाव लडने का फैसला लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved