• img-fluid

    आटा और 500 रुपये का फ्री डाटा… सपा ने घोषणापत्र कर दिया जारी

  • April 10, 2024

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे जारी किया. पार्टी ने घोषणापत्र को विजन डॉक्यूमेंट नाम दिया है, जिसपर लिखा है हमारा अधिकार. अखिलेश यादव ने कहा कि हम मुफ्त राशन में गरीबों को गेहूं के बदले आटा देंगे और हर परिवार को 500 रुपये का फ्री डाटा देंगे.

    घोषणापत्र जारी करते हुए अखिलेश ने कहा, हम 2025 तक जाति आधारित जनगणना करवाएंगे. प्राइवेट संस्थानों में भी आरक्षण लागू होगा. सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी. उन्होंने कहा, संविधान बचाने और लोकतंत्र का अधिकार, न्याय और समानता का अधिकार, सामाजिक न्याय का अधिकार हमारा ध्येय है. हम समावेशी विकास के साथ-साथ जातीय जनगणना को अपने विजन डॉक्यूमेंट्स में शामिल किए हैं.


    घोषणापत्र में और क्या-क्या?
    अखिलेश ने गरीबों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल प्रतिभाओं को निखारने, जातीय टिप्पणी से बचने से लेकर जाति आधारित जनगणना का अधिकार देने की बात की. सपा किसान कल्याण के लिए सभी फसलों के लिए एमएसपी सुनिश्चित करने का भी वादा किया. अखिलेश ने कहा कि हम एमएसपी कानूनी गारंटी के जरिए देने का काम करेंगे.

    सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी में 90 फीसदी युवा बेरोजगार हैं, इसलिए बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए काम करेंगे. हम आटा से लेकर डाटा देने के लिए काम करेंगे. निशिल्क शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस है. ओल्ड पेंशन स्कीम को भी हम अपने विजन डॉक्यूमेंट में शामिल कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने गांव के बच्चों को पढ़ने से रोकने के लिए अग्निवीर योजना लाए थे, हम अग्निवीर योजना खत्म कर स्थाई भर्ती व्यवस्था लागू करेंगे.

    Share:

    2 दर्जन रैलियां, हर दिन 3 हजार किलोमीटर की यात्रा… 9 दिन व्रत में भी जारी रहेगा PM मोदी का कार्यक्रम

    Wed Apr 10 , 2024
    नई दिल्ली: चेत्र नवरात्र शुरू होने के बाद भी व्रत रख कर भी प्रधानमंत्री मोदी रैली करेंगे. 73 साल की उम्र के प्रधानमंत्री मोदी हर दिन व्रत में भी 2 से 3 हजार किमी की यात्रा करेंगे, साथ ही व्रत में भी पीएम मोदी के सारे कार्यक्रम पहले जैसे ही चलते रहेंगे. पीएम मोदी नवरात्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved