नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) 2024 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad – SRH) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings- PBKS) को 2 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 182/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में PBKS की टीम 180/6 का स्कोर ही बना सकी।
SRH ने 64 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इस बीच उन्होंने ट्रेविस हेड (21), अभिषेक शर्मा (16), एडेन मार्करम (0) और राहुल त्रिपाठी (11) के विकेट गंवाए। मुश्किल घड़ी में युवा नितीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन बनाए और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में PBKS ने 20 रन देते हुए अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद आशुतोष शर्मा (33*) और शशांक सिंह (46*) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
अभिषेक ने 11 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 16 रन बनाए। इस बीच उन्होंने SRH की ओर से खेलते हुए अपना 1,000 रन पूरे किए। वह SRH के लिए IPL के इतिहास में पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 1,000 रन पूरे किए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH को शुरुआती झटके लगे। एक समय टीम के 4 बल्लेबाज 64 रन पर पवेलियन लौट गए थे। यहां से नितीश ने पारी को संभाला। उन्होंने 37 गेंद का सामना किया और 64 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 172.97 की रही। नितीश ने अब्दुल समद के साथ 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी निभाई। हेनरिक क्लासेन के साथ उन्होंने 21 गेंद में 36 रन जोड़े।
अर्शदीप सिंह ने 29 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 150 विकेट पूरे किए। SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड उनका 150वां शिकार बने। सैम कर्रन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 गेंदों पर 29 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी 2 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए।
अपने पिछले मैच में GT के विरुद्ध नाबाद 61 रन की पारी खेलकर PBKS को जीत दिलाने वाले शशांक ने आज भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए। वह अपना लगातार दूसरा IPL अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उनके अलावा आशुतोष ने भी अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोचक बना दिया था। उन्होंने 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved