img-fluid

‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन की शुरुआत की आम आदमी पार्टी ने

April 09, 2024


नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन (‘Answer to Jail by Vote’ Campaign) की शुरुआत की (Starts) । आप नेता इस अभियान के जरिए घर-घर जाकर दिल्ली सरकार के काम गिनवा रहे हैं और अरविंद केजरीवाल का संदेश भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।


दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कैंपेन की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुंचने की अपील की। उन्होंने ‘जेल का जवाब वोट से’ स्लोगन के साथ अरविंद केजरीवाल के संदेश का पर्चा भी लोगों के बीच बांटा।

गोपाल राय ने कहा, ”आज से आम आदमी पार्टी घर-घर अभियान शुरू कर रही है, हम घर-घर जा रहे हैं और लोगों तक अरविंद केजरीवाल का एक ही संदेश पहुंचा रहे हैं कि आज आपके मुख्यमंत्री जेल में हैं और वो प्रचार नहीं कर सकते। इसलिए जिस दिल्ली के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल ने काम किया, उन्हीं लोगों को आज मोर्चा संभालना पड़ेगा। जेल का जवाब वोट से देंगे तभी अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे। यही संदेश लेकर हम आज घर-घर जा रहे हैं और पूरी दिल्ली के अंदर डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू कर रहे हैं।”

गोपाल राय ने आगे कहा कि वो लोगों के बीच अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर जाएंगे। आप के मुख्यमंत्री जेल में हैं। 25 मई को दिल्ली की जनता जेल का जवाब अपने वोट से देगी। बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर आएं और वोट करें तभी अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे।

Share:

संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सीएए के तहत सीधा एक्शन हो सकता है या नहीं ? - झारखंड हाईकोर्ट

Tue Apr 9 , 2024
रांची । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने पूछा है कि केंद्र सरकार (Central Government) संथाल परगना में (In Santhal Pargana) बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ (Against Bangladeshi Infiltrators) सीएए के तहत (Under CAA) के तहत सीधा एक्शन (Direct Action) ले सकती है या नहीं (Can be Taken or Not) ? कोर्ट ने केंद्र सरकार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved