डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक फोटो शेयर कर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस युक्त हो गई है. ‘बीजेपी’ अब ‘बीसीपी’ हो गई है. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी ने भी दिग्विजय सिंह के तंज का जवाब दिया है.
भारतीय जनता पार्टी जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर लगातार हमले करते हुए उनके कार्यकाल में होने वाली वादा खिलाफी को जनता के बीच रख रही है. वहीं कांग्रेस भी आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. इस फोटो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, कांग्रेस से आए पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार और संजय शुक्ला नजर आ रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने शेयर की ये फोटो
इसके साथ ही सीएम मोहन के पास इंदौर की विधायक मालिनी गौड और पीछे सुदर्शन गुप्ता दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस युक्त हो गई है. बीजेपी अब बीसीपी यानी भारतीय कांग्रेस पार्टी बनती जा रही है.’
बीजेपी ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि ‘यह कांग्रेस के लिए शर्म की बात है कि कांग्रेस के कई पूर्व विधायक, विधायक और बड़े नेता पार्टी से किनारा कर रहे हैं. इसका परिणाम भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा.
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का एक बड़ा कारण दिग्विजय सिंह भी है. उनके 10 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश की जो दुर्गति हुई थी, उसका खामियाजा आज तक कांग्रेस को भुगताना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जिन नेताओं का जिक्र कर रहे हैं, वह अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved