इंदौर। शहर के कई चौराहों पर वाहन चालकों की फजीहत इस शहर में अब आम बात हो गई है, लेकिन इन दिनों शहर का एक चौराहा ऐसा है, जो अपने सौंदर्यीकरण के कारण वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनकर सामने आया है। इस चौराहे पर हर दिन लगने वाले जाम की लगातार शिकायत के बाद जागी यातायात पुलिस ने बस चालकों को एक बार फिर समझाइश देना शुरू किया है।
मधुमिलन चौराहे पर जबसे काम शुरू हुआ है। हर दिन ये वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना है। अब कुछ काम खत्म होने के बाद जब एक बार फिर निगम ने मंदिर के पास (मधुमिलन टॉकिज की ओर) पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोद दिया है, जिस कारण लगातार यातायात जाम को लेकर शिकायत मिल रही है। शिकायत के बाद यहां तैनात यातायात टीम ने यहां खड़े रहकर सवारी उतारने और बैठाने वाली सिटी बसों के साथ ही उपनगरीय बसों को समझाइश देते हुए चालानी कार्रवाई की है। टीम के अधिकारी के अनुसार, बार-बार समझाइश देने के बावजूद बस चालक अपने ढर्रे से बाज नहीं आ रहे थे, जिसके बाद चालानी कार्रवाई की गई और अब ये लगातार की जाएगी। इन्हें ये समझाइश भी दी जा रही है कि तय जगह से ही सवारियों को बैठाना और छोडऩा है, ताकि यहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
ऑटो और ई-रिक्शा वाले भी करते है यातायात अवरूद्ध
यहां न केवल बसें, बल्कि ऑटो और ई-रिक्शा वाले भी सवारियों के चक्कर में अक्सर यातायात अवरूद्ध करते नजर आते है। कई बार तो यातायात पुलिस इन्हें समझाइश देती है, लेकिन कई बार यातायात पुलिस भी इन्हें मूक दर्शक बने देखती रहती है। कई ने यहां अस्थाई स्टैंड बना रखे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved