• img-fluid

    देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में 0.38 फीसदी बढ़कर हुई 119.7 करोड़

  • April 09, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या (Number of telecom subscribers) में फरवरी महीने (month of february) में बढ़कर 119.7 करोड़ (Increase to Rs 119.7 crore) हो गई है। पिछले महीने जनवरी की तुलना में इसमें 0.38 फीसदी का इजाफा (Increase 0.38 percent.) हुआ है।

    भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है, जो पिछले महीने जनवरी की तुलना में 0.38 फीसदी ज्यादा है। दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.40 फीसदी बढ़कर 66.37 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण उपभोक्ता 0.34 फीसदी की क्रमिक वृद्धि दर के साथ 53.13 करोड़ पर पहुंच गई है।


    ट्राई की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड के कुल ग्राहकों की संख्या भी बढ़कर फरवरी के अंत में 91.67 करोड़ हो गई, जो जनवरी के अंत में 91.10 करोड़ थी। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड बाजार में शीर्ष पांच दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की हिस्सेदारी 98.35 फीसदी है। इनमें रिलायंस जियो 52.2 फीसदी, भारती एयरटेल 29.41 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 13.80 फीसदी, बीएसएनएल 2.69 फीसदी, और एट्रिया कन्वर्जेंस 0.24 फीसदी शामिल हैं।

    दूरसंचार नियामक की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में लैंडलाइन और मोबाइल सेवा दोनों क्षेत्रों में सभी सर्किलों में ग्राहक आधार में वृद्धि दर्ज हुई है। फरवरी के अंत में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.73 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ 3.31 करोड़ हो गई। ट्राई के अनुसार लैंडलाइन बाजार में सार्वजनिक कंपनियों बीएसएनएल, एमटीएनएल और एपीएसएफएल की कुल 28.18 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, फरवरी में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 0.34 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

    Share:

    ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए अदाणी और एमजी मोटर इंडिया ने मिलाया हाथ

    Tue Apr 9 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। अदाणी टोटल एनेर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) (Adani Total Energies E-Mobility Limited – ATEL) और एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारत (India) में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (EV charging infrastructure) को मजबूत करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। देशभर में एमजी के ईवी ग्राहकों के लिए चार्जिंग सॉल्यूशन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved