1. शराब घोटाले मामले में के. कविता को कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले (Delhi Excise Policy Matters) में राउज एवेन्यू कोर्ट से बीआरएस नेता के. कविता को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने अपने नाबालिग बेटे की स्कूल परीक्षाओं को आधार बनाकर अंतरिम जमानत मांगी थी। शराब घोटाले मामले में ईडी की रिमांड के बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं।
2. जेल का जवाब वोट से… AAP का नया चुनावी कैंपेन लॉन्च, नेता बोले- एक वोट से जेल का ताला खुलेगा
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नया चुनावी कैंपेन ‘जेल का जवाब वोट से’ लॉन्च किया. संजय सिंह, संदीप पाठक और गोपाल राय ने मिलकर इस कैंपेन को लॉन्च किया. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. इस मौके पर आप नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा से हटाने के लिए मोदी जी ने जेल में डलवा दिया. ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सीटिंग मुख्यमंत्री को हटाया गया. पाठक ने सीएम केजरीवाल के काम गिनाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के हर परिवार को अपना परिवार समझा और हमेशा उनके लिए काम किया. परिवार के हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा का, अच्छे इलाज के लिए मुफ्त इलाज दिया, मुफ्त बिजली, पानी की व्यवस्था कराई.
3. जल्द आएगा BJP का घोषणापत्र, मोदी की गारंटी से लेकर विकसित भारत पर रहेगा फोकस
भारतीय जनता पार्टी इस हफ्ते लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है. पार्टी नवरात्र में संकल्प पत्र जारी करने की तैयारी कर रही है. घोषणा पत्र बनाने की तैयारी पार्टी ने बहुत पहले शुरू कर दी थी जिसके लिए पार्टी ने दिग्गज नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति बनाई गई थी, जिसकी दो बैठकें हो चुकी है. हालांकि जानकारी के मुताबिक इस समिति की अब और बैठक नहीं होगी. बीजेपी पार्टी काफी समय से अपना घोषणा पत्र बनाने में जुटी थी जिसके तहत पार्टी को बीजेपी को घोषणापत्र (संकल्प पत्र) के लिए डेढ लाख से ज्यादा वीडियो के माध्यम से सुझाव आए है, 40 हजार से ज्यादा सुझाव नमो एप पर और कुल मिलाकर लगभग 5 लाख सुझाव घोषणापत्र के लिए जनता से आए.
4. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विवाद जारी, मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP को दिलाई उनके पुरखों की याद
कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी (Congress manifesto released) करने के बाद से ही BJP कांग्रेस पर निशाना साध रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और PM मोदी ने कहा “इसको देखकर पता ही नहीं चलता कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र है या फिर मुस्लिम लीग का है.” जिसको लेकर पहले सुप्रिया श्रीनेत ने BJP पर पलटवार किया था. अब इसके ऊपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. मल्लिकार्जुन ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और अमित शाह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मल्लिकार्जुन ने कहा, “मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के खिलाफ, अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया. आज भी वो आम भारतियों के योगदान से बनाए गए ‘कांग्रेस न्याय पत्र’ के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं.” मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स के जरिए नरेद्र पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, “मोदी-शाह व उनके ‘Nominated’ अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहें हैं. जेपी नड्डा ने घोषणा के बाद कहा था कि कांग्रेस का ये घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोशणा पत्र लगता है.
5. कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, PM मोदी के खिलाफ पेश कीं शिकायतें
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने सीनियर नेताओं के साथ मिलकर चुनाव आयोग से मुलाकात की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। जयराम ने कहा, ‘अपने सहयोगियों सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा और गुरदीप सप्पल के साथ अभी-अभी चुनाव आयोग से मुलाकात की है और 6 शिकायतें पेश की हैं और उन पर बहस की है, जिनमें से 2 खुद प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव आयोग के लिए सभी दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करके अपनी स्वतंत्रता प्रदर्शित करने का समय है। हम इस उम्मीद में हैं कि माननीय आयोग अपने संवैधानिक जनादेश को बरकरार रखेगा। अपनी ओर से, हम इस शासन को बेनकाब करने के लिए राजनीतिक और कानूनी सभी रास्ते अपनाना जारी रखेंगे।’
6. अमेरिका में भी गूंज रहा ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा, PM मोदी के समर्थकों ने किया बड़ा काम
भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections taking place in India) का असर अमेरिका में भी देखने को मिल रहा है। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के समर्थकों ने रैली निकाली। वॉशिंगटन डीसी के ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और लिंकन स्मारक से लेकर ईस्ट कोस्ट में प्रतिष्ठित गोल्डन ब्रिज तक पीएम मोदी के सैकड़ों समर्थकों ने आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी जीत के लिए रैली निकाली। इस दौरान पीएम मोदी के समर्थकों ने उम्मीद जताई कि भाजपा नेतृत्व वाला गठबंधन चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा। ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूएसए’ की तरफ से रविवार को ‘मोदी का परिवार मार्च’ रैलियों का आयोजन किया गया था। एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के दोबारा चुनाव जीतने, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के भारत में आगामी लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटें जीतने के समर्थन में 16 से अधिक शहरों में प्रमुख स्थानों पर रैलियां आयोजित की गईं।
7. MP: चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने सिवनी से PM मोदी और संघ परिवार पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के मद्देनजर चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा के नेता हों या कांग्रेस (Congress) के, दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा लगातार रैलियां की जा रही हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा (public meeting) को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस (RSS) के लोग आपको वनवासी कहते हैं। वनवासी शब्द के पीछे एक विचारधारा है। वनवासियों को ना जमीन का, ना जल का, ना जंगल का अधिकार मिलना चाहिए। आदिवासी का मतलब आप ऑरिजिनल मालिक हो, देश के पहले मालिक हो। पहले मालिक का मतलब जल, जंगल, जल पर पहला अधिकार बनता है।
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि मनोज सिन्हा गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि मनोज सिन्हा पहले भी यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वह गाजीपुर सीट से ही प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। इससे पहले मनोज सिन्हा मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं अगर गाजीपुर सीट से मनोज सिन्हा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो एक बार फिर इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने इससे पहले ही गाजीपुर सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से इस सीट पर पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है। वहीं हाल ही में अखिलेश यादव भी गाजीपुर गए हुए थे। अंसारी परिवार के वर्चस्व वाली इस लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी कांटे का होता रहा है।
9. कांग्रेस ने अरविंद डामोर को पार्टी से निकाला, इस सीट से थे उम्मीदवार
राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट (Banswara-Dungarpur Lok Sabha seat of Rajasthan) पर कांग्रेस में उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस ने प्रत्याशी अरविंद डामोर (Arvind Damor) को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. इस सीट पर कांग्रेस और बीएपी के बीच गठबंधन (Alliance between Congress and BAP) होना था. उधर, डामोर को पार्टी ने प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था. कांग्रेस ने अरविंद को पार्टी से निकालने से पहले नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया था. मगर, वो सामने नहीं आ रहे थे. इसके बाद कांग्रेस ने ये कदम उठाया है. बता दें कि यहां से भारतीय आदिवासी पार्टी से राजकुमार रौत प्रत्याशी हैं. उधर, भाजपा ने यहां से महेंद्रजीत मालवीय को चुनाव मैदान में उतारा है. बीते सप्ताह कांग्रेस ने पूर्व सांसद संजय निरुपम को पार्टी से निकाल दिया था. उन्होंने महा विकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टी शिवसेना को लेकर बयान दिया था. निरुपम के खिलाफ कार्रवाई की मांग तब बढ़ गई, जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान मुंबई की सीटें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को देने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की.
10. राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, नहीं भर सके उड़ान
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर (Rahul Gandhi’s helicopter) फ्यूल न होने की वजह से शहडोल से उड़ान नहीं भर सका. इस वजह से राहुल गांधी को शहडोल के ही एक निजी होटल में रुकना पड़ा. अब वह कुल सुबह 6 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को शहडोल में सभा थी. जनसभा के बाद उन्हें शहडोल से रवाना होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में फ्यूल न होने की वजह से राहुल गांधी यहीं फंस गए. पहले जबलपुर से फ्यूल मंगाने का इंतजाम किया गया, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्यूल पहुंचने में देरी हुई. ऐसे में राहुल गांधी को शहडोल के ही एक बड़े होटल में ठहराया गया है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि चॉपर का फ्यूल आने में खराब मौसम की वजह से देरी हुई. शहडोल में पानी और ओले गिरे हैं. इस वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकेगा. राहुल गांधी आज रात शहडोल में ही रुकेंगे ओर सुबह जबलपुर रवाना होंगे. हालांकि बताया जा रहा है कि जबलपुर से फ्यूल मंगाया जा रहा था, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्यूल समय से नहीं पहुंच पाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved