इंदौर। रसूखदारों के यशवंत क्लब में नई सदस्यता का मामला एक बार फिर खटाई में पड़ गया। पिछले दिनों नई सदस्यता को लेकर जमा कराई गई राशि ेक साथ ही आवेदन फॉर्म के 15-15 हजार रुपए भी लौटा दिए गए। लगभग 22 साल बाद क्लब ने नई सदस्यता देने की प्रक्रिया गत वर्ष शुरू की थी और 210 लोगों ने फार्म खरीदे, तो 172 ने जमा भी कर दिए। वहीं एक सदस्य की आपत्ति के बाद पिछले ही दिनों फम्र्स एंड सोसाइटी ने नए सदस्यों के बनाए जाने वाले संविधान संशोधन को भी मंजूरी दे दी थी, जिसके चलते पात्र पाए गए आवेदन फार्मों के आधार पर साढ़े 29 लाख रुपए की राशि के चेक जीएसटी सहित जमा कराए गए।
मगर पिछले दिनों यह जमा की गई राशि वापस लौटा दी। इस संबंध में क्लब के सचिव संजय गोरानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब जून में क्लब के नए मैनेजिंग कमेटी के चुनाव होना है, जिसके चलते अब नए सदस्यों की प्रक्रिया नई कमेटी नए सिरे से करेगी। किसी तरह का विवाद या आरोप-प्रत्यारोप वर्तमान कमेटी पर ना लगे इसके चलते जमा की गई राशि लौटा दी गई है। उल्लेखनीय है कि 100 सदस्य 4 साल में बनाना तय किए थे, जिसमें हर साल 25 सदस्यों का चयन कमेटी को करना था। इसके लिए शहर के तमाम रसूखदारों, जिनमें बिल्डर, कालोनाइजर, शराब ठेकेदार, चिकित्सक, मीडिया सहित अन्य वर्ग से जुड़े लोग शामिल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved