• img-fluid

    रोड नहीं तो वोट नहीं, अमृत पैलेस के रहवासी बोले- भाजपा ने वादे बड़े किए काम कुछ नहीं

  • April 08, 2024

    इंदौर। इंदौर (Indore) की अमृत पैलेस सोसाइटी (Amrit Palace Society) के निवासियों ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मतदान (Voting) का बहिष्कार (Boycott) किया है। रहवासियों ने एकजुट होकर अपनी नाराजगी और आक्रोश का प्रदर्शन किया। दरअसल, सोसाइटी की मुख्य सड़क और अन्य सड़कों का निर्माण न होने की वजह से यहां के रहवासी नाराज हैं। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushpamitra Bhargava) ने दिसंबर 2023 में यहां पर सड़क बनने का उद्घाटन भी किया था लेकिन बाद में काम शुरू नहीं हो पाया।


    नो रोड नो वोट के पोस्टर लगाए
    सोसाइटी के निवासी नो रोड, नो वोट के नारे के साथ सभी जगह पोस्टर्स लगा रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि चुनावी समय पर नेताओं के द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद इनकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें बेहतर सड़कों के लिए बहुत समय से इंतजार करना पड़ रहा है और अब उनका धैर्य जवाब दे रहा है।

    ध्यान नहीं दिया तो घर घर जागरण करेंगे
    सोसाइटी के निवासियों ने शहर के मेयर और संबंधित प्राधिकरणों से अपने वादे पूरे करने और तत्काल सड़कों के निर्माण की दिशा में कदम उठाने की मांग की है। सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगामी चुनावों में अपने वोट का उपयोग विरोध स्वरूप करेंगे। वे घर घर जाकर वोट नहीं देने का जागरण करेंगे। अमृत पैलेस सोसाइटी के निवासियों की इस आवाज को उचित प्लेटफॉर्म पर सुना जाना चाहिए और उनके समस्याओं का समाधान शीघ्र ही किया जाना चाहिए।

    Share:

    मुंबई की कम्पनी 100 करोड़ खर्च कर पूरा करेगी पिनेकल ड्रीम्स का अधूरा प्रोजेक्ट

    Mon Apr 8 , 2024
    14 साल पुराने महाघोटाले में 26 पेज का विस्तृत आदेश इंदौर। 14 साल पहले फिल्मी सितारों की मौजूदगी में भव्य आयोजन के साथ पिनेकल ड्रीम्स प्रोजेक्ट पिपल्याकुमार की 10 एकड़ जमीन पर शुरू किया गया, जिसमें हाईराइज टॉवरों का निर्माण किया जाना था। 640 फ्लेट के 6 टॉवर तो निर्मित किए गए, जो आधे-अधूरे रहे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved