इंदौर। शहर के एमओजी लाइन (MOG Line) में नगर निगम (Nagar Nigam) का अमला आज सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचा था। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए कई मकानों को हटाने पहुंची निगम की टीम को देखथे ही वहां जमकर हंगामा शुरु हो गया। लोग जेसीबी मशीन के सामने खड़े हो गए तो वहीं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम (Congress Lok Sabha candidate Akshay Bam) सहित कई कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध करने लगे।
आपको बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सालों पहले ये मकान अलॉट हुए जिसे आज अतिक्रमण बताकर निगम का अमला तोड़ने पहुंचा था। इसी दौरान प्रशानिक अमले और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई। वहीं भाजपा पार्षद भारत रघुवंशी का जनता द्वारा भारी विरोध किया गया। इस मामले में अक्षय कांति बम और युवा कांग्रेस के इंदौर शहर अध्यक्ष तत्सम भट्ट पर केस भी दर्ज किया गया है। संभव है कि दोनों ही नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved