लेह (Leh)। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख (Union Territory Ladakh) के लेह (Leh) और श्योक घाटी (Shyok Valley) के बीच 17,688 फुट ऊंचे चांग ला दर्रे (Chang La Pass) में बर्फबारी (snowfall) के बीच फंसे 80 लोगों (lives of 80 people trapped) को निकाल कर सेना ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
सेना की लेह में स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि शनिवार-रविवार आधी रात त्रिशूल डिवीजन को सूचना मिली कि लेह शहर और श्योक घाटी के बीच कहीं करीब 80 लोग बर्फबारी के बीच फंस गए हैं। त्रिशूल डिवीजन के सैनिकों ने चांग ला की बर्फीली ऊंचाइयों पर तुरंत अभियान शुरू किया।
रात में दो घंटे तक चले बचाव अिभयान में सभी को सुरक्षित िनकाल लिया गया। इसके बाद सेना ने एक सैन्य केंद्र पर पहुंचाकर उन्हें खाने और आराम की सुविधा दी। बर्फबारी में फंसे वाहनों में पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों की कारें, ट्रक व टैंकर भी शामिल थे। रास्ते से बर्फ हटाने के बाद वाहनों को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved