• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी ने जबलपुर में किया रोड-शो, उमड़ा जनसैलाब

  • April 08, 2024

    – भगवामय हुई सड़कें, जबलपुर का चप्पा-चप्पा हुआ मोदीमय

    जबलपुर (Jabalpur)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के मद्देनजर रविवार की शाम जबलपुर (Jabalpur) में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे (BJP candidate Ashish Dubey) के समर्थन में रोड शो सम्पन्न किया। प्रधानमंत्री ने भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक जनता का अभिवादन कर भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए यात्रा मार्ग की दोनों ओर की सड़कें भगवामय हो गईं। आम जनता ने घरों से पुष्प वर्षा कर एवं मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।


    प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम छह बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे। उन्होंने भगत सिंह चौराहे स्थित सरदार भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं रानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद साढ़े छह बजे भगत सिंह चौक से उनका रोड शो शुरू हुआ। प्रधानमंत्री का यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज के नागरिकों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया, वहीं प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया। एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा रोड शो एक घंटे तक चला।

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के साथ विशेष रूप से सजाई गई गाड़ी पर सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान नागरिकों में खासा उत्साह था। रोड शो मार्ग में विभिन्न सांस्कृतिक झांकिया सुसज्जित थीं। जिसमें विशेषकर अयोध्या का भगवान श्री राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, चंद्रयान-3, महाकाल महालोक, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा-370 और ट्रिपल तलाक आदि थे। पारंपरिक वेशभूषा में हर्षोल्लास के साथ नृत्य करते हुए सभी जन प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लालायित थे।

    Share:

    मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, भोपाल समेत कई जिलों में हुई बारिश

    Mon Apr 8 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल (weather patterns changed) गया है। रविवार को राजधानी भोपाल (Capital Bhopal), रायसेन, सागर और दमोह समेत कई जिलों में बारिश (Rain in many districts) हुई है। वहीं सिवनी और बालाघाट के मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई। कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved