नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 20वें मुकाबले (20th match of the 17th season) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 29 रनों से हरा दिया. रविवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 235 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में यह पहली जीत है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैच गंवाए थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की यह पांच मैचों में चौथी हार रही.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी धांसू रही थी. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने सात ओवरों में 80 रनों की साझेदारी की. हालांकि दोनों खिलाड़ी अर्धशतकीय आंकड़े से दूर रह गए और अक्षर पटेल का शिकार बने. इस सीजन पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह डक पर आउट हुए. एक समय मुंबई ने चार विकेट 123 रनों पर गंवा दिए थे. इसके बाद हार्दिक पंड्या और टिम डेविड ने 58 रनों की साझेदारी करके मुंबई को मोमेंटम प्रदान किया.
यहां से डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने धांसू बल्लेबाजी करके मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. एनरिक नॉर्किया और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए. टिम डेविड ने 21 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए. शेफर्ड ने अपनी पारी में तीन चौके और चार सिक्स लगाया. पारी के आखिरी ओवर में शेफर्ड ने एनरिक नॉर्किया की गेंदों पर कुल 32 रन बनाए. रोहित शर्मा (49), हार्दिक पंड्या (39) और ईशान किशन (42) ने भी शानदार पारियां खेली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved