• img-fluid

    ‘व्यापम के आरोपी से पर्दे के पीछे सरकार चला रहे…’, जीतू पटवारी का बीजेपी पर तीखा हमला

  • April 07, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से चुनावी वादों को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि मोहन यादव (Mohan Yadav) तो पर्ची वाले सीएम हैं बल्कि व्यापम घोटाले के आरोपी द्वारा पर्दे के पीछे से सरकार चलाई जा रही है. पटवारी ने रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा और कहा कि जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया गया.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा, ”उनसे हमने पांच सवाल किए हैं. उनको बताना होगा कि आपने दो करोड़ रोजगार देने की बात की थी. एक करोड़ 30 लाख बच्चे बेरोजगार हैं. इसके लिए जिम्मेदार कौन है? आपने मोदी की गारंटी के तहत 2700 रुपये गेहूं के दाम और 3100 रुपये धान के दाम देने की बात कही थी. अभी तक पूरे नहीं हुए उसके लिए दोषी कौन है.”


    जीतू पटवारी ने आगे कहा, ”मध्य प्रदेश में जब चुनाव हुए तो लोगों ने बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान के चेहरे और लाडली बहना के वादे को अपना वोट दिया, आपने मुख्यमंत्री बना दिया पर्ची का, जो योग्यता के पैमाने पर खरे नहीं उतरते हैं. क्या कारण है कि व्यापम का आरोप विंध्यकोठी में बैठकर दिनभर अधिकारियों को निर्देश देता रहता है. क्या इसलिए नया सीएम भेजा है ताकि व्यापम के आरोपी से आप पर्दे से पीछे से सरकार चलाओ. ये पीएम से सवाल है.”

    पटवारी ने आगे कहा कि सवाल यह भी है कि आपको यह बताना होगा कि इस प्रदेश में सबसे ज्यादा आदिवासियों से अत्याचार, रेप हुआ और उनके हक के पैसे का उपयोग नहीं होता. एससी-एसटी के एक लाख पद क्यों नहीं भरेगे गए. 20 साल की सरकार में अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ आपका आगाज है जिसमें 265 अधिकारी जिसमें शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेता भी शामिल हैं, उनके खिलाफ लोकायुक्त की अनुमति के लिए सरकार के पास अनुरोध भेजा गया है लेकिन अनुमति नहीं दी गई है. इसपर पीएम मोदी का क्या कहना है.

    Share:

    गौरव वल्लभ अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर भड़के, राम मंदिर से अडानी-अंबानी तक; इन मुद्दों पर सुनाई खरी-खरी

    Sun Apr 7 , 2024
    नई दिल्ली: पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में आए गौरव वल्लभ (Gouarab Vallabh) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) आलाकमान पर हमला बोला है. गौरव वल्लभ ने रविवार (7 अप्रैल 2024) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मैंने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से कहा कि हमें देश के वेल्थ क्रिएटर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved