img-fluid

बड़वानी में पकड़ाया मोस्ट वाटेंड

April 07, 2024

एनआईए के अपराधी को पंजाब के दो हथियार तस्करों के साथ पुलिस ने पकड़ा

एनआईए को थी तलाश, 21 अपराध दर्ज

बड़वानी। मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान (Madhya Pradesh, Punjab, Rajasthan) सहित कई राज्यों में हथियार तस्करी करने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी श्याम सिंह उर्फ टोनी को बड़वानी पुलिस ने पंजाब के दो हथियार तस्करों के साथ गिरफ्तार किया है। टोनी की एनआईए (NIA) को भी तलाश थी।


मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई हथियार तस्कर पंजाब के तस्कर फिरोजपुर के परविंदर सिंह और तरनतारन के अवतार सिंह से हथियारों की डील कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पंजाब के उन दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया तो उनके साथ डील करने वाला तस्कर भागकर गुरुद्वारे में चल रहे लंगर में छिप गया, जिसे जब घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया तो पता चला कि वह एनआईए का मोस्ट वाटेंड हथियार तस्कर श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ भोला उर्फ बिल्लू सरदार है। उसके खिलाफ तीन राज्यों में कुल 21 अपराध दर्ज है। दर्ज अपराधों में 16 प्रकरण राजस्थान में दर्ज हैं, जबकि हरियाणा में 3 तथा अन्य प्रकरण पंजाब में दर्ज हैं, उसके साथ पकड़ाए दो तस्करों पर भी कई प्रकरण दर्ज है।

Share:

EVM मशीनों को ऑनलाइन चढ़ाया, अब विधानसभावार बंटेंगी

Sun Apr 7 , 2024
पहले रेण्डमाइजेशन के बाद खराब मशीनों को हटाया, राजनीतिक दलों से कराया फिजिकल वेरिफिकेशन इन्दौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए जमीनी स्तर की तैयारियों के साथ साथ ईवीएम (EVM) मशीनों को भी तैयार किया जा रहा है। पूर्व में मशीनों के हुए पहले रेण्डमाइजेशन के बाद कल विधानसभावार मशीनों को पोर्टल पर चढ़ाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved