लखनऊ। लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल का कहना है कि टीम के स्पीडस्टार मयंक यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। उसके पास तूफानी रफ्तार है और वह लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेल सकता है। आईपीएल में उसने जिस तरह का खेल दिखाया है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ठीक वैसा ही प्रदर्शन करेगा। रविवार इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मयंक यादव की उम्र अभी केवल 21 साल है।
पिछले सीजन के एक दौरान अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो जाने के कारण पूरे सत्र में नहीं खेल सका। इस बार उसने अपनी रफ्तार से सभी को चौंका दिया है। मुझे पूरा विश्वास लगता है कि वह आईपीएल में अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखेगा और जल्द ही भारतीय टीम में जगह बना लेगा। लखनऊ की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले सत्र के मुकाबले इस बार पिच पर रन बढ़िया बना रहे हैं। उम्मीद है कि यहां रन बनने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। दीपक हुड्डा के टीम में खेलने को लेकर मोर्कल ने कहा कि दीपक हुडा इस समय गेंद को अच्छा हिट कर रहे हैं। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर किसी को भी मौका दिया जा सकता है। टीम की जैसी जरूरत होगी उसी तरह से खिलाड़ियों को खिलाया जाएगा। हमारा पूरा ध्यान गुजरात के खिलाफ मैच जीतने पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved