उज्जैन: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. आज शनिवार (6 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) के गृह जिले उज्जैन (Ujjain) के कांग्रेस नेता ने आज बीजेपी की सदस्यता ले ली है. उज्जैन के घटिया विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे कांग्रेस नेता रामलाल मालवीय (Ramlal Malviya) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस बार रामलाल मालवीय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश मालवीय से चुनाव हार गए थे.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को एक के बाद एक कई झटके मिल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खास समर्थक घटिया से तीन बार विधायक रह चुके रामलाल मालवीय ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर रामलाल मालवीय सहित घटिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
बीजेपी के उज्जैन के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर एक लाख से ज्यादा लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं. इनमें कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हैं. पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के बीजेपी में शामिल हो जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस को यह दूसरा झटका मिला है. पहले आलोट के कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.
इसके बाद वरिष्ठ पूर्व विधायक रामलाल मालवीय भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.इस प्रकार से उज्जैन लोकसभा सीट पर लगातार कांग्रेस को झटका मिल रहे हैं. यहां पर भारतीय जनता पार्टी से दूसरी बार अनिल फिरोजिया लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस से तराना विधायक महेश परमार को मैदान में उतारा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved