नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एसिस्टेंट प्रोफेसर सलीम शेख को यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबित कर दिया है. बाबासाहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रहीं छात्राओं ने ये आरोप लगाए थे. इन्होने अपनी शिकायत में दावा किया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान आरोपी प्रोफेसर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.
LG ने अपने आदेश में कहा कि मैंने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एसिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी) डॉ.सलीम शेख के खिलाफ बड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रस्ताव पर विचार किया है.
यौन उत्पीड़न की कथित चौंकाने वाली घटना एक मेडिकल कॉलेज में हुई थी. आपको बता दे, कॉलेज के ICC द्वारा अनुशंसित है कि ऐसी घटना होने पर संबंधित डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर किया जाता है. लेकिन ये ट्रांसफर छात्रों के लिए माहौल और डराने वाली घटना को कम नहीं करता है. छात्राओं का दावा है, डॉ. सलीम शेख इस कथित घटना के आपराधिक कृत्य में शामिल हैं.
निलंबन प्रस्ताव को मंजूरी
LG ने अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के संबंध में, उस अभूतपूर्व परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जहां प्राधिकरण के अध्यक्ष/ मुख्यमंत्री न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं विभाग को उचित प्रस्ताव के साथ प्रस्ताव फिर से पेश करने की सलाह दी जा सकती है. उचित समय पर NCCSA की सिफारिशें दी जायेंगी.
FIR और चार्जशीट दाखिल
माना जा रहा है इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से FIR और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. जानकारी के लिए आपको बता दे, हाल ही में डा अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीडन के आरोप लगाए थे। छात्रा ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान आरोपी प्रोफेसर ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को छुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved