• img-fluid

    SRH vs CSK: चेन्नई की हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने पिच को लेकर उठाए सवाल, बोले- सच कहूं तो…

  • April 06, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)की गाड़ी जीत के ट्रैक(victory track) से उतर चुकी है। शुक्रवार 5 अप्रैल को आईपीएल 2024 (ipl 2024)के 18वें मुकाबले में सीएसके को सीजन (season)की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में चेन्नई को 6 विकेट से धूल चटाई। सीएसके की इस हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिच को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पिच काफी धीमी थी और सीएसके की पारी के दौरान यह और धीमी होती गई। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी पिच पर तूफानी बल्लेबाजी की और पावरप्ले में ही 78 रन बोर्ड पर टांग दिए। बता दें, सीएसके ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए थे, इस स्कोर का पीछे एसआरएच ने 11 गेंद शेष रहते किया।


    ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, “सच कहूं तो यह धीमी पिच थी…उन्होंने बैक-एंड में अच्छी गेंदबाजी की, मैच को कंट्रोल में रखा और हमें फायदा उठाने नहीं दिया। मुझे लगा कि हमने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी की। यह काली मिट्टी की पिच थी, इसलिए हमें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी, लेकिन यह समय के साथ और धीमी होती गई और उन्होंने बाउंड्री साइज का अच्छी तरह से उपयोग किया।”

    सीएसके के कप्तान ने आगे कहा, “हमने पावरप्ले में बहुत सारे रन दिए, एक कैच छोड़ा और एक महंगा ओवर। फिर भी, उन्हें 19वें ओवर तक ले जाना एक बड़ा प्रयास था। मैंने सोचा कि 170-175 के आसपास कुछ भी हमारे लिए अच्छा स्कोर होता। अंत में थोड़ी ओस थी, लेकिन मोईन ने 15वें-16वें ओवर में भी गेंद को स्पिन कराया। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैच के दौरान पिच में बहुत बदलाव हुआ।”

    चेन्नई सुपर किंग्स की यह आईपीएल 2024 में चौथे मैच में दूसरी हार है। हालांकि इस हार के बावजूद टीम आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इस जीत के साथ पांचवे पायदान पर पहुंच गई है।

    Share:

    Vande Metro: कश्मीर को जल्द मिलेगी वंदे मेट्रो की सौगात, विस्टाडोम कोच की भी बढ़ेगी संख्या

    Sat Apr 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। रेलवे कश्मीर घाटी(Railway Kashmir Valley) में चलने वाली ट्रेनों (trains)में आधुनिक सुविधाएं(modern conveniences) बढ़ाकर सफर को बेहतर (better journey)बना रहा है। इस कड़ी में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ट्रेनों में विस्टाडोम कोच की संख्या बढ़ाने की योजना है। सामान्य यात्री ट्रेनों की श्रेणी के अलावा घाटी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved