• img-fluid

    महिलाओं को काफी प्रभावित किया सारण के परसा में रोहिणी आचार्य के रोड शो ने

  • April 05, 2024


    छपरा । सारण के परसा में (In Parsa Saran) रोहिणी आचार्य के रोड शो (Rohini Acharya’s Road Show) ने महिलाओं (Women) को काफी प्रभावित किया (Greatly Influenced) । सारण में राजद कोटे से उम्मीदवार लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का रोड शो परसा विधानसभा क्षेत्र में हुआ । परसा में महिलाओं के समूह रोहिणी आचार्य द्वारा पिता को किडनी देने को लेकर उनसे काफी प्रभावित दिखे ।


    महिलाओं ने कहा इस बार सारण को बेहतर उम्मीदवार मिला है, पहली बार महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाला उम्मीदवार सारण को मिला है । महिलाओं ने कहा कि रोहिणी को जिता कर भेजना हमारी जिम्मेवारी है। जगह जगह रोहिणी के ऊपर फूलों की वर्षा की गई। रोहिणी आचार्य ने कहा कि सारण में लग रहा है कि मेरा मायका है और आजीवन सारण की जनता की सेवा करना चाहती हूं।

    उन्होंने आगे कहा कि अपने पिता, माता एवं भाई की तरह छपरा की देवता तुल्य जनता मुझे आशीर्वाद प्यार दे रही है। इससे लग रहा है कि दूर-दूर तक बीजेपी टक्कर में नहीं है। इस बार सारण की जनता शिक्षा रोजगार नौकरी पर वोट करेगी, हवा हवाई नेता का इस बार सूपड़ा साफ हो जाएगा । सारण ने भाजपा ने राजीव प्रताप रूडी को फिर से मैदान में उतारा है।

    Share:

    बिहार में अफसरशाही और भ्रष्टाचार आज अपने चरम पर है : प्रशांत किशोर

    Fri Apr 5 , 2024
    पटना । चर्चित चुनावी रणनीतिकार (Famous Election Strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कहा कि बिहार में आज (In Bihar Today) अफसरशाही और भ्रष्टाचार (Bureaucracy and Corruption) अपने चरम पर है (Are at their Peak) । बिना पैसा दिए एक काम नहीं होता है। चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved