बागपत । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) चौधरी चरण सिंह को (To Chaudhary Charan Singh) दिए गए भारत रत्न सम्मान पर (On the Bharat Ratna Award given) लोकसभा चुनाव में (In Lok Sabha Elections) वोट मांग रहे हैं (Is Seeking Votes) । किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत सरकार की ओर से हाल ही दिए गए सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न को अब भारतीय जनता पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिए भुना रही है । लोकसभा चुनाव में खुलकर इस सम्मान के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की जा रही है ।
यहां एक जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार हमारे लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहली बार किसानों के मसीहा के रूप में चौधरी चरण सिंह को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्राप्त हुआ है। चौधरी चरण सिंह को यह सम्मान प्राप्त होना ना केवल अन्नदाता किसानों का सम्मान है बल्कि उत्तर प्रदेशवासियों का गौरव भी है। जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर लंबे समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंदोलन करने और धरना देने वाले किसानों के मुद्दे पर योगी एक शब्द नहीं बोले।
बता दें कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिए जाने के बाद ऱाष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो गए हैं। वे अब उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वे किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा के खिलाफ चल रहे थे। इस बार के लोकसभा चुनाव में यह देखने लायक होगा कि उत्तर प्रदेश के किसानों का इस बार सत्तारूढ़ भाजपा के प्रति क्या रूख रहा है। वे आंदोलन के दौरान यातनाएं भोगने औऱ एमएसपी की गारंटी को लेकर आंदोलनकारी किसानों का साथ देते हैं अथवा भाजपा का।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved