चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें झूठों का सरदार बताया और कहा कि चीन लगातार भारत की सीमा में घुस रह है और मोदी अफीम खाकर सो रहे हैं। हाल ही में चीन ने एलएसी के पास 30 जगहों का नाम बदलकर उन्हें अपना बताया है।
खडग़े ने कहा कि मोदी कहते हैं मेरे पास 56 इंच का सीना है, मैं नहीं डरूंगा। क्या आपने नींद की गोलियां ली हैं? क्या उन्होंने राजस्थान के खेतों से अफीम ली है और आपको खिलाई है? कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने तीखे हमले में पीएम मोदी को झूठों का सरदार कहा और तर्क दिया कि प्रधानमंत्री का ध्यान राष्ट्र के कल्याण पर नहीं, बल्कि गांधी परिवार को बदनाम करने पर है। उन्होंने कहा कि वह देश के लिए नहीं सोचते, सिर्फ गांधी परिवार को गाली देते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved