नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री(bollywood film industry) ने अब तक न जानें कितने पाकिस्तानी सितारों(pakistani stars) को काम करने का मौका दिया है। हिंदी सिनेमा(hindi cinema) में माहिरा खान, फवाद खान और इमरान अब्बास से लेकर सबा कमर तक कई पाकिस्तानी स्टार्स ने काम किया है। यही नहीं, कई सिंगर्स को भी बॉलीवुड ने खुले हाथों से लिया, लेकिन साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पूरी तरह से बैन लगा दिया था। इस बात को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला। वहीं, अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर नादिया खान के एक स्टेटमेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
नादिया ने बॉलीवुड के तीनों खान को लेकर Insecure!
पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नादिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नादिया में कहती हैं, ‘हमारे एक्टर्स इंडिया में बहुत पॉपुलर होने लगे। फवाद खान वगैरह वहां जाकर काम करने लगे तो वहां के कुछ बड़े एक्टर्स इनसिक्योर हो गए। उन्होंने उसे पॉलिटिकल इशू बनाकर बैन करवाया। ऐसा नहीं था कि सिर्फ नेताओं को कोई मसला था, बल्कि वहां के टॉप एक्टर्स भी डर गए। उनको डर था कि उन्हें फिल्में नहीं मिलेंगी, बल्कि हमारी आवाम जनता पागल हो जाएगी हमारी एक्टिंग को देखकर क्योंकि हम एक्टिंग करते हैं, उनकी तरह नहीं कि बॉडी दिखाई ये किया वो किया। वो समझ गए कि ये लोग तो आंखों से एक्टिंग करते हैं, इन्हें तो डायलॉग डिलीवरी आती है। इसलिए उन्होंने बैन करवा दिया।’
इंडियन आवाज इश्क करती है हमारे एक्टर्स से…
इसके बाद नादिया ने कहा, ‘इंडियन आवाम इश्क करती है हमारे एक्टर्स से। और ये हो हाल ही में वहाज और बिलाल (वहाज अली और बिलाल अब्बास खान) ने जो कर दिया है ना, उससे इंडियन ऑडियंस को उनसे प्यार हो गया है। भारत में ये स्टार्स वायरल हैं, इंडिया में इनकी फैन फॉलोइंग के बारे में आपको अंदाजा नहीं होगा। यहां तक कि खान्स (आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान) भी इनसिक्योर हैं। वो सोचते हैं कि अगर ये लड़के हमारी फिल्मों में आएंगे, तो हम क्या करेंगे?’ नादिया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved