• img-fluid

    PM मोदी ने चिराग पासवान को कहा छोटा भाई, बिहार की जनता से बोले- NDA के खाते में दे दीजिए 40 सीट

  • April 04, 2024

    जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (04 अप्रैल) को बिहार के जमुई पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये कोई विजय रैली या चुनावी रैली है. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को छोटा भाई कहा. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार.

    पीएम मोदी ने कहा, “आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं. मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.”

    ‘बिहार को एनडीए गठबंधन दलदल से बाहर निकालकर लाया’
    एनडीए गठबंधन के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा, “बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया. बिहार को NDA गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है.”


    लालू प्रसाद यादव पर इस तरह किया हमला
    बिहार के विपक्षी दल आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा, “रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते. घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस वाले जनता का सारा पैसा लूट लेते थे.”

    उन्होंने ये हमला जारी रखते हुए कहा, “एक तरफ NDA सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है. दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है. एक तरफ NDA सरकार है, जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है. दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं.”

    पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस हो या आरजेडी इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है. यही कांग्रेस और आरजेडी थी, जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया.”

    Share:

    लोकसभा चुनाव से पहले BJP के लिए बुरी खबर लाया ये सर्वे, इस राज्य में कांग्रेस ने पलट दिया गेम

    Thu Apr 4 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिगुल बज गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर इस बार जीत की हैट्रिक लगाने पर है. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के विजयरथ पर ब्रेक लगाने में जुटे हैं. इसके लिए विपक्ष ने इंडिया अलायंस का गठन भी किया है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने इस बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved