मेघदूत गार्डन में सुबह की सैर पर आने वाले वालों से आयुक्त ने की चर्चा, जीटीएस प्लांट के अवलोकन में रैम्प ठीक करने के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुधारने को कहा
इंदौर। निगमायुक्त लगातार मैदानी दौरे कर रहे हैं। अभी कई जगह सड़कों या खाली भूखंडों पर कचरा पड़ा मिलता है। लिहाजा उन्होंने निर्देश दिए कि इस तरह कचरा (Garbage) फेंकने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना आरोपित किया जाए। आज सुबह मेघदूत गार्डन (Meghdoot Garden) भी पहुंचे और सुबह की सैर और योगा करने वालों से साफ-सफाई के साथ गार्डन की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। वहीं भानगढ़ रोड (Bhangarh Road) स्थित जीटीएस प्लांट का निरीक्षण करते वक्त रैम्प को ठीक करने और आवश्यक व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करने के निर्देश आयुक्त शिवम वर्मा ने दिए। आज वे झोन क्र. 5 की सफाई व्यवस्था देखने निकले।
आयुक्त श्री वर्मा आज विजयनगर चौराहा, सयाजी चौराहा, मेघदूत गार्डन, बापट चौराहा, न्याय नगर, सुखलिया चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, भानगढ़ रोड एवं अन्य आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा सर्वप्रथम मेघदूत गार्डन का अवलोकन किया गया, मेघदूत गार्डन में आने वाले मॉर्निंग वॉकर और योगा करने वालो से गार्डन की सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। आयुक्त द्वारा मेघदूत गार्डन के निरीक्षण के दौरान गार्डन में बनाए गए कंपोस्टिंग प्लांट सीटीपीटी व्यवस्था व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मेघदूत गार्डन में स्थित नर्सरी का भी अवलोकन किया गया नर्सरी में सुधार और अच्छे पौधे लगाने के संबंध में निर्देश दिए गए। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा मेघदूत गार्डन पर प्लास्टिक फ्री मार्केट का भी अवलोकन किया गया। एनजीओ संस्था एचएमएस के श्री सनप्रीत सिंह ने बताया कि किस प्रकार से मेघदूत गार्डन के बाहर चौपाटी मार्केट में किसी भी प्रकार का अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जाता है। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जोन क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 33 के अंतर्गत पी सेक्टर में रहवासियों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण के संबंध में चर्चा की गई, कचरा संग्रहण के लिए वाहन वहां समय पर आता है या नहीं और 6 बिन सेग्रीगेशन के संबंध में रहवासियों से चर्चा की गई। रहवासी द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा कचरा पृथक पृथक तो रखा ही जाता है साथ ही हम कंपोस्टिंग भी किया जाता है इसका अवलोकन भी आयुक्त द्वारा किया गया और अन्य नागरिकों को भी रहवासी द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा न्याय नगर में कचरा संग्रहण कार्य का अवलोकन करते हुए रहवासियों से चर्चा की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved