• img-fluid

    चेन्नई की सड़कों पर दिखा नशे में धुत शर्टलेस ‘जोंबी’, लोगों को काटने दोड़ा; VIDEO वायरल

  • April 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। चेन्नई(Chennai) में एक चौंकाने वाली घटना कैमरे (incident cameras)में कैद हो गई है। नशे में धुत और शर्टलेस विदेशी नागरिक (shirtless foreign national)बाइक चला रहे एक दूसरे व्यक्ति को काटने(bite person) का प्रयास कर रहा है। आसपास के लोगों और पुलिस ने हालांकि इसे रोक लिया। रोयापेट्टा इलाके की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो क्लिप में विदेशी नागरिक को आक्रामक तरीके से बाइक सवार की ओर झपटते और उसकी गर्दन को निशाना बनाते हुए देखा जा सकता है।

    पुलिस और दर्शकों हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ


    पुलिस और दर्शकों हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुए। इस घटना ने वहां से गुजर रहे यात्रियों को भी परेशान कर दिया। अफरा-तफरी के बीच घटनास्थल के आसपास भीड़ तेजी से बढ़ गई।

    आपको बता दें कि हम इस वीडियो की प्रामाणिकता और समय की पुष्टि नहीं करते है। हालांकि, सोशल मीडिया में इसको लेकर दावे किए जा रहे हैं।

     

    लोगों ने विदेशी नागरिक की तुलना जोंबी से की

    सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों ने विदेशी नागरिक की तुलना जोंबी से की है। कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब और अन्य नशीली पदार्थों की बिक्री और सेवन रोकने की मांक की है।

    चेन्नई पुलिस आप अपनी पुलिस को हथकड़ी नहीं देते?

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने लिखा, “यह शर्मनाक जोंबी घटना चेन्नई में हुई। एक विदेशी नागरिक कथित तौर पर नशे की हालत में यात्रियों को काटने की कोशिश में इधर-उधर भाग रहा था।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “उसे हथकड़ी लगाकर क्यों नहीं ले जाया जा सकता? चेन्नई पुलिस आप अपनी पुलिस को हथकड़ी नहीं देते?

    एक ने लिखा, “अगर किसी भारतीय ने लंदन या न्यूयॉर्क में ऐसा किया होता तो पर्यटकों और वीजा के लिए सख्त कानूनों की मांग को लेकर पूरे आप्रवासी को दोषी ठहराया गया होता।”

    Share:

    धार्मिक बयानबाजी और सनातन विरोध से बिखरी कांग्रेस, गौरव वल्लभ से पहले ये भी छिटके

    Thu Apr 4 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । कांग्रेस (Congress)के जाने माने प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh)ने गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा (resignation from congress)दे दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (National President Mallikarjun Kharge)के नाम लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी को ‘दिशाहीन’ बताया है। साथ ही साफ कर दिया है कि वह सनातन धर्म का विरोध नहीं कर सकते। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved